सजा भुगतने को तैयार-बसपा से निष्कासित सांसद दानिश अली ने कबूल किया 'जुर्म', मायावती को लेकर कह दी बड़ी बात

बसपा सांसद अभी हाल ही में तब चर्चा में आए थे, जब भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने 21 सितंबर को लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के खिलाफ कथित आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था।

बसपा ने सांसद दानिश अली को निष्कासित किया

बसपा ने अपने सासंद दानिश अली को निष्कासित कर दिया है। दानिश अली हाल के सत्रों में काफी चर्चा में रहे हैं। रमेश बिधूड़ी प्रकरण के बाद उन्हें कांग्रेस का भी साथ मिल रहा था। शनिवार को बसपा ने दानिश अली पर आरोप लगाया कि वो पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं, इसलिए उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाता है। अब इस निष्कासन वाले फैसले पर दानिश अली ने प्रतिक्रिया दी है और बसपा प्रमुख मायावती को लेकर बड़ी बात भी कह दी है।

निष्कासन पर क्या बोले दानिश अली

दानिश अली ने मायावती के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा- "मैं बहन मायावती जी का हमेशा शुक्रगुज़ार रहूंगा कि उन्होंने मुझे बसपा का टिकट दे कर लोकसभा का सदस्य बनने में मदद की। बहन जी ने मुझे बसपा संसदीय दल का नेता भी बनाया। मुझे सदैव उनका असीम स्नेह और समर्थन मिला। उनका आज का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने अपनी पूरी मेहनत और लगन से बसपा को मज़बूत करने का प्रयास किया है और कभी भी किसी प्रकार का पार्टी विरोधी काम नहीं किया है। इस बात की गवाह मेरे अमरोहा क्षेत्र की जनता है।"

End Of Feed