Telangana Blast: तेलंगाना में ग्लास फैक्टरी में विस्फोट, 5 की मौत, 10 घायल

Telangana Blast: तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में स्थित एक ग्लास फैक्टरी में विस्फोट हुआ है। इस ब्लास्ट में दर्जन भर से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

तेलंगाना में ग्लास फैक्टरी में विस्फोट (प्रतीकात्मक फोटो)

मुख्य बातें
  • मरने वालों में उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग
  • फैक्टरी में शाम को हुआ ब्लास्ट
  • शादनगर स्थित फैक्टरी में हुआ है विस्फोट

Telangana Blast: तेलंगाना के एक ग्लास फैक्टरी में भयंकर विस्फोट हुआ। ग्लास फैक्टरी में हुए इस विस्फोट में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 घायल हो गए हैं।

रंगा रेड्डी ग्लास फैक्टरी विस्फोट

राज्य के अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में शुक्रवार को एक ग्लास फैक्टरी में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि शादनगर में फैक्टरी के एक टैंक में शाम करीब साढ़े चार बजे विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है।

क्यों हुआ ग्लास फैक्टरी में विस्फोट

यह घटना हैदराबाद से करीब 55 किलोमीटर दूर शादनगर स्थित फैक्टरी में हुई। अधिकारियों ने बताया कि फैक्टरी की भट्टी में विस्फोट हुआ और माना जा रहा है कि यह विस्फोट अत्यधिक गर्मी के कारण हुआ।

End Of Feed