इजराइली दूतावास के पास धमाका, जांच के दौरान पुलिस को मिला एक 'लेटर'
Israeli Embassy Blast News: इजराइली दूतावास के पास बम धमाका हुआ है। धमाके की पुष्टि इजराइली दूतावास ने भी की है। पुलिस को जांच के दौरान एक लेटर मिला है।
दूतावास के पास जांच करती पुलिस
Israeli Embassy Blast News: नई दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास के पास धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि दूतावास के पीछे खाली पड़े प्लाट में यह धमाका हुआ है। इसकी सूचना एक व्यक्ति ने कॉल करके दी है, जिसके बाद मौके पर पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई और पूरे इलाके को खाली करा लिया।
इजराइली दूतावास ने पुष्टि की है कि शाम 5:10 बजे के आसपास दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था। इजराइली दूतावास की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। इस बीच पुलिस को दूतावास से कुछ दूरी पर इजराइली राजदूत को संबोधित एक लेटर और झंडा भी मिला है। पुलिस कॉल करके धमाके की सूचना देने वाले की तलाश में जुट गई है।
शाम 6 बजे आया कॉल
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मंगलवार शाम 6 बजे दिल्ली के फायर सर्विस डिपार्टमेंट को एक अज्ञात कॉलर ने फोन कर विस्फोट की सूचना दी। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दल-बल के साथ मोके पर पहुंच गई और घटनास्थल की पूरी जांच की। स्पेशल सेल के सूत्रों ने बताया कि इजराइली दूतावास के पीछे खाली प्लॉट से धमाके की आवाज से तीन से चार लोगों ने सुनी। हालांकि, धमाका कहां हुआ, किस चीज से हुआ... इसकी जानकारी अब तक नहीं हो पाई है और पुलिस को न ही ऐसा कोई ऑब्जेक्ट मिला है। प्लॉट से किस चीज की आवाज आई थी, पुलिस अब इसकी जांच में जुट गई है।
हमास के हमले के बाद बढ़ाई गई थी सुरक्षा
बदा दें, इजराइल पर हमास के बाद भारत में दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। गृह मंत्रालय ने दूतावास पर सुरक्षा कर्मियों का एक और अतिरिक्त वाहन तैनात करने का निर्देश दिया था। इसके अलावा इजराइली राजदूत और भारत में यहूदियों से जुड़े स्थलों की भी सुरक्षा बढ़ाई गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited