तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में जोरधार धमाका, आग बुझाने में जुटीं दमकल की 3 गाड़ियां

Tamil Nadu Firecracker Unit Blast: ​तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सेवलपट्टी गांव में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। बता दें कि फैक्ट्री परिसर में मौजूद तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियों को तैनात किया गया है। बता दें कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Tamil Nadu Firecracker Unit Blast: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सेवलपट्टी गांव में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। बता दें कि फैक्ट्री परिसर में मौजूद तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियों को तैनात किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को विरुधुनगर जिले के सेवलपट्टी गांव में एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, क्योंकि विस्फोट की आवाज सुनकर कर्मचारी तुरंत परिसर से बाहर निकल गए। इस घटना में फैक्ट्री परिसर में खड़ी तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

जांच में जुटे अधिकारी

अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाने और उसे बुझाने के लिए तीन दमकल गाड़ियां तैनात कीं। वेम्बकोट्टई पुलिस घटना की जांच कर रही है।

End Of Feed