Udaipur रेल ट्रैक उड़ाने के केस में बड़ा खुलासा, 3 किलो डाइनामाइट रखकर किया गया था Blast

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने पुल पर शनिवार को हुए ब्लास्ट से रेलक ी पटरियों पर क्रैक आ गया। इस मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। खबर के मुताबिक साजिश पुल को उड़ाने और रेलवे ट्रैक को बर्बाद करने की थी

Udaipur Railway Track

रेलवे ट्रैक को ब्लास्ट के जरिए उड़ाने की कोशिश की गई थी

Blast on Railway Track: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) जिले में रविवार को उदयपुर-असरवा रेलवे पटरी (Rail Track) को ब्लास्ट के जरिए उड़ाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। राजस्थान पुलिस (Police) के मुताबिक ट्रैक पर 3 किलो डायनामाइट (Dynamite) रखकर ब्लास्ट किया गया था। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- ATS और NIA मामले की जांच कर रही है और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी। पुलिस के मुताबिक आतंकी हमले से इसके तार जुड़े हो सकते हैं, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। ब्लास्ट से ट्रैक पर क्रैक आ गया था और इसकी प्लेट्स भी मुड़ गई थी। ATS,NIA,RPF ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी।

क्या है सुपर पावर 90 एक्सप्लोजिव सुपर पावर 90 एक्सप्लोजिव्स, जिसके इस्तेमाल की बात धमाके में सामने आ रही है, वह एक कमर्शियल एक्सप्लोसिव है जिसका इस्तेमाल माइनिंग की गतिविधियों में होना होता है.. अगर किसी को इस एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल करना होता है तो इसकी संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से विशेष अनुमति लेनी होती है। उदयपुर धमाकों में जांच कर रही एजेंसियों को एमल्शन एक्सप्लोजिव के इस्तेमाल का पता चला है जिसका वैरीअंट है सुपर पावर 90, जो ज्यादातर पाउडर के फॉर्म में होता है।

विस्फोटक का इस्तेमालशनिवार शाम साढ़े 7 बजे यह ब्लास्ट किया गया था जिसके बाद सुबह 7:45 बजे ग्रामीणों ने धमाके की सूचना दी। धमाका होने से 2 घंटे पहली ही निकली इस ट्रैक से ट्रेन निकली थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि केवड़ा की नाल के पास ओढा रेलवे पुल पर पटरियों को नुकसान पहुंचाने के लिए खनन विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया। ओढ़ा रेलवे पुलिस उदयपुर के जावर माइंस पुलिस थाना क्षेत्र में आता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं।

डोनेटर का इस्तेमाल

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के लिए 'सुपरपावर 90' के डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने बताया कि 'विस्फोट सुनियोजित प्रतीत होता है। स्थानीय लोगों की सतर्कता से मामला प्रकाश में आया और एक बड़ी घटना टल गई।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को अहमदाबाद के असरवा रेलवे स्टेशन से असरवा-उदयपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि असरवा-उदयपुर एक्सप्रेस को पटरियों पर व्यवधान के कारण डूंगरपुर पर रोक दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited