Udaipur रेल ट्रैक उड़ाने के केस में बड़ा खुलासा, 3 किलो डाइनामाइट रखकर किया गया था Blast

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने पुल पर शनिवार को हुए ब्लास्ट से रेलक ी पटरियों पर क्रैक आ गया। इस मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। खबर के मुताबिक साजिश पुल को उड़ाने और रेलवे ट्रैक को बर्बाद करने की थी

रेलवे ट्रैक को ब्लास्ट के जरिए उड़ाने की कोशिश की गई थी

Blast on Railway Track: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) जिले में रविवार को उदयपुर-असरवा रेलवे पटरी (Rail Track) को ब्लास्ट के जरिए उड़ाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। राजस्थान पुलिस (Police) के मुताबिक ट्रैक पर 3 किलो डायनामाइट (Dynamite) रखकर ब्लास्ट किया गया था। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- ATS और NIA मामले की जांच कर रही है और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी। पुलिस के मुताबिक आतंकी हमले से इसके तार जुड़े हो सकते हैं, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। ब्लास्ट से ट्रैक पर क्रैक आ गया था और इसकी प्लेट्स भी मुड़ गई थी। ATS,NIA,RPF ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी।
संबंधित खबरें

क्या है सुपर पावर 90 एक्सप्लोजिव

सुपर पावर 90 एक्सप्लोजिव्स, जिसके इस्तेमाल की बात धमाके में सामने आ रही है, वह एक कमर्शियल एक्सप्लोसिव है जिसका इस्तेमाल माइनिंग की गतिविधियों में होना होता है.. अगर किसी को इस एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल करना होता है तो इसकी संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से विशेष अनुमति लेनी होती है। उदयपुर धमाकों में जांच कर रही एजेंसियों को एमल्शन एक्सप्लोजिव के इस्तेमाल का पता चला है जिसका वैरीअंट है सुपर पावर 90, जो ज्यादातर पाउडर के फॉर्म में होता है।
संबंधित खबरें

विस्फोटक का इस्तेमाल

शनिवार शाम साढ़े 7 बजे यह ब्लास्ट किया गया था जिसके बाद सुबह 7:45 बजे ग्रामीणों ने धमाके की सूचना दी। धमाका होने से 2 घंटे पहली ही निकली इस ट्रैक से ट्रेन निकली थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि केवड़ा की नाल के पास ओढा रेलवे पुल पर पटरियों को नुकसान पहुंचाने के लिए खनन विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया। ओढ़ा रेलवे पुलिस उदयपुर के जावर माइंस पुलिस थाना क्षेत्र में आता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed