विदेश मंत्री एस. जयशंकर बांग्लादेश, स्वीडन और बेल्जियम की यात्रा पर रवाना, पहले IOC में लेंगे हिस्सा
Dr. S. Jaishankar : विदेश मंत्रालय ने बताया है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर छह दिवसीय यात्रा पर आज रवाना हुए हैं। वे 11 और 12 मई को ढाका, 13 से 15 मई तक स्वीडन और फिर 15 और 16 मई को बेल्जियम में रहेंगे।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर।
Dr. S. Jaishankar : विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर हिंद महासागर सम्मेलन (Indian Ocean Conference) के छठे संस्करण में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को बांग्लादेश पहुंचे हैं। इंडिया फाउंडेशन और बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय दोनों मिलकर इस सम्मेलन को आयोजित कर रहे हैं, जिसमें क्षेत्रीय सहयोग की संभावनाओं पर मंथन होगा। हिंद महासागर सम्मेलन (Indian Ocean Conference) का थीम 'शांति, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य के लिए साझेदारी' रखा गया है। विदेश मंत्री जयशंकर नपे ढाका पहुंचकर ट्वीट कर लिखा, 'ढाका पहुंच गया हूं। गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए बांग्लादेश के विदेश राज्य मंत्री मोहम्मद शहरयार आलम का आभार।'
पीएम शेख हसीना से की मुलाकात
अपने दूसरे ट्वीट में विदेश मंत्री ने लिखा कि, 'बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। पीएम नरेन्द्र मोदी के व्यक्तिगत अभिवादन और हार्दिक बधाई का संदेश दिया। हमारे नेताओं का मार्गदर्शन और विजन भारत-बांग्लादेश मैत्री को मजबूत करना जारी रखे हुए है।' बता दें कि 12 मई को बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना हिंद महासागर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी, जिसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर संबोधन देंगे। ढाका में आयोजित सम्मेलन में मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराजसिंह रूपन, मालदीव के उपराष्ट्रपति फैसल नसीम समेत विश्व के कई और मंत्री भी हिस्सा लेंगे।
इन देशों का भी दौरा करेंगे जयशंकर
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर छह दिवसीय यात्रा पर आज रवाना हुए हैं। वे 11 और 12 मई को ढाका, 13 से 15 मई तक स्वीडन और फिर 15 और 16 मई को बेल्जियम में रहेंगे। छह दिवसीय अपने कार्यक्रम में विदेश मंत्री तीनों देशों के साथ भारत के संबंधों और सुदृढ़ बनाने पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने ये भी बताया है कि अपनी यात्रा के पहले चरण में वे आज ढाका पहुंचे हैं, जहां विदेश राज्यमंत्री शहरयार आलम ने उनका स्वागत किया है।
पहली बार स्वीडन का दौरा करेंगे विदेश मंत्री
बतौर विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहली बार स्वीडन का दौरा करेंगे। गौरतलब है कि इस समय भारत और स्वीडन दोनों ही राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष का जश्न मना रहे हैं। बता दें कि इस समय यूरोपीय संघ की परिषद के नेतृत्व का जिम्मेदारी स्वीडन के पास ही है। यहां पर एस. जयशंकर दूसरे EU Indo-Pacific Ministerial Forum (EIPMF) में हिस्सा लेंगे और कई अन्य देशों के विदेश मंत्री भी वहां मौजूद होंगे जिनके साथ भरत के विदेश मंत्री द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
ब्रसेल्स में ये है विदेश मंत्री का कार्यक्रम
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ब्रसेल्स में भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद (TTC) की पहली मंत्रीस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे। यहां पर उनके साथ वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि ये बैठक 16 मई आयोजित की जाएगी। इसके अलावा बेल्जियम और यूरोपीय संघ के बहुत से अधिकारियों के साथ जयशंकर द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited