सुषमा स्वराज के बारे माइक पोंपियो की धारणा विदेश मंत्री एस जयशंकर को नहीं आई रास, बोले- अनुचित

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने अपनी किताब में लिखा है कि भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज में उन्हें कुछ खास नजर नहीं आया। उनकी इस समझ पर विदेश मंत्री डॉ एस जयशकंर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह अनुचित बात जिसकी वो निंदा करते हैं।

डॉ एस जयशंकर, विदेश मंत्री

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने एक किताब लिखी है जिसका नाम 'Never Give an Inch: Fighting for the America I Love' है। इसमें उन्होंने भारत- पाकिस्तान के रिश्तों के साथ साथ भारतीय राजनेताओं पर भी टिप्पणी की है। अपनी किताब में उन्होंने अपने समकक्ष रहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बारे में टिप्पणी की है। वो लिखते हैं कि उन्होंने सुषमा स्वराज को कभी महत्वपूर्ण राजनीतिक शख्सियत के तौर पर नहीं देखा। हालांकि उनका रिश्ता विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से बेहतर रहा। बता दें कि माइक पोंपियो ने भारत के दो विदेश मंत्रियों के साथ अपने कार्यकाल को साझा किया था। 2014 से 2019 के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज थीं। जबकि 2019 में वो डॉ एस जयशंकर जब विदेश मंत्री बने तो कुछ समय के लिए माइक पोंपियो अमेरिका के विदेश मंत्री थे।

संबंधित खबरें

डॉ एस जयशंकर ने की टिप्पणी

संबंधित खबरें

पोंपियो के दावों पर टिप्पणी करते हुए श्री जयशंकर ने पीटीआई से कहा कि उन्होंने पोंपियो की किताब में श्रीमती सुषमा स्वराज जी का जिक्र करते हुए एक अंश देखा है। उन्होंने सुषमा जी बहुत सम्मान दिया और उनके साथ असाधारण रूप से घनिष्ठ और मधुर संबंध थे। वो अपमानजनक बोलचाल की निंदा करते हैं। पोम्पिओ ने अपनी किताब में यह भी कहा है कि भारत की अमेरिकी उपेक्षा दशकों पुरानी द्विदलीय व्यवस्था की नाकामी थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed