होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

क्वॉड का जिक्र करते हुए बोले विदेश मंत्री, जब आप शक्तिशाली देश होते हैं तो

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर का कहना है कि अमेरिका और भारत के संबंध राजनीति से परे है।

DR S Jaishnakar defence dealDR S Jaishnakar defence dealDR S Jaishnakar defence deal

डॉ एस जयशंकर, विदेश मंत्री

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के संबंध आज की राजनीति से परे हैं और क्लिंटन से शुरू होकर सभी 5 अमेरिकी राष्ट्रपति भारत-अमेरिका संबंधों के विषय पर एकरूप रहे हैं। जयशंकर ने बाइडेन के राष्ट्रपति पद की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब आप सबसे शक्तिशाली देश हैं तो यह आसान नहीं है, और उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने यह किसी भी अपमानजनक तरीके से नहीं कहा। क्वाड के प्रभावी ढंग से काम करने का एक कारण संयुक्त राज्य अमेरिका है। अमेरिका लचीलापन और समझ दिखा रहा है।

भारत- अमेरिका के बीच संबंध राजनीति से परे

जयशंकर ने बताया कि क्लिंटन के दूसरे कार्यकाल से भारत-अमेरिका संबंध बदलने लगे। अपनी 2000 की भारत यात्रा का जिक्र करते हुए जयशंकर ने कहा कि क्लिंटन ने कुछ आगे बढ़ाना शुरू किया जिसे निम्नलिखित राष्ट्रपतियों ने आगे बढ़ाया। जयशंकर ने इसे दिलचस्प बताते हुए कहा कि वह बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन जैसे पांच लोगों को एक-दूसरे से ज्यादा अलग नहीं सोच सकते। लेकिन वे सभी भारत के साथ संबंधों पर कायम हैं। जयशंकर ने माइकल फुलिलोव के साथ एक चर्चा में कहा कि जब आप उस तरह की निरंतरता को देखते हैं तो आप महसूस करते हैं कि कई मायनों में यह उस समय की राजनीति से कहीं अधिक गहरा है यह संरचनात्मक है, जहां एक तरह की स्थापना की सहमति है।

End Of Feed