बदहाल पाकिस्तान पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर, जिस देश की बुनियाद ही आतंकवाद हो...

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने पुणे में एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के बारे में कहा कि उन्हें खुद अपनी राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक समस्याओं से बाहर आना होगा।

डॉ एस जयशंकर, विदेश मंत्री

इस समय पाकिस्तान अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है। एक तरफ लोग महंगाई से परेशान तो दूसरी तरफ आयात करने के लिए विदेशी मुद्रा की कमी है। आईएमएफ मदद करने से पहले तरह तरह की शर्तों को लगा रहा है। हाल ही में शहबाज शरीफ सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी की है और उसकी वजह से रोजमर्रा की कीमतों में और इजाफा हुआ है। पाकिस्तान की जनता का कहना है कि उनके देश में भी नरेंद्र मोदी की जरूरत है। इन सबके बीच विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि किसी भी देश में खासतौर से अगर पड़ोसी मुल्क में आर्थिक संकट हो तो उस तरह के हालात किसी के लिए भी ठीक नहीं है।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान को खरी खरी

डॉ एस जयशकंर ने कहा कि अगर किसी देश का बुनियादी उद्योग ही आतंकवाद हो तो वो मुश्किल हालात से बाहर नहीं निकल सकता। पुणे में एशिया इकनॉमिक संवाद के वार्षिक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह समझने की जरूरत है कि आप सिर्फ दूसरों को परेशान कर, अस्थिर कर खुद का विकास नहीं कर सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच इस खास रिश्ते में यह बुनियादी विषय है जिसे हम ना तो नकार सकते हैं और ना ही नकारना चाहिए। किसी भी देश के उसके अपने राजनीतिक मसले को खुद सुलझाना चाहिए। इसके साथ ही सामाजिक दिक्कतों को भी सुलझाना चाहिए।

संबंधित खबरें

क्यों चर्चा में है पाकिस्तान
  • पाकिस्तान में महंगाई चरम पर
  • आयात के लिए विदेशी मुद्रा की कमी
  • पेट्रोल और डीजल की कीमत 300 रुपए के करीब
  • आईएमएफ ने कड़ी शर्तें लगाईं
  • लोग बोले अगर पीएम मोदी होते तो राहत मिलती

संबंधित खबरें
End Of Feed