सांसद बनते ही मुसीबत में पप्पू यादव, 1 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज

Pappu Yadav: शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पूप्पू यादव की ओर से पहले 2021 और 2023 में इसी तरह की मांग की थी। आरोप लगाया कि इस बार पप्पू यादव ने उनके 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और चेतावनी दी कि उन्हें अगले पांच साल तक सांसद से निपटना होगा।

Pappu Yadav

Pappu Yadav

Pappu Yadav: बिहार के नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मुसीबत में फंस गए हैं। उनके खिलाफ एक व्यवसायी ने जबरन वसूली करने का आरोप लगाया है, जिसमें बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूर्णिया जिले की पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार पप्पू यादव ने साज-सजावट का व्यवसाय करने वाले शिकायतकर्ता को चार जून को मतगणना के दिन अपने आवास पर बुलाया और उनसे एक करोड़ रुपये मांगे।

पुलिस ने बयान में कहा, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पूप्पू यादव की ओर से पहले 2021 और 2023 में इसी तरह की मांग की थी। आरोप लगाया कि इस बार पप्पू यादव ने रुपये नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और चेतावनी दी कि उन्हें अगले पांच साल तक सांसद से निपटना होगा। शिकायत के आधार पर सांसद और उनके करीबी सहयोगी अमित यादव के खिलाफ मुफस्सिल थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद बने पप्पू यादव

बता दें, हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव पूर्णिया सीट निर्दलीय सांसद निर्वाचित हुए। उन्होंने जनता दल-यूनाइेट (जद-यू) के दो बार के सांसद संतोष कुशवाहा को हराया था। कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन के पति पप्पू यादव ने चुनाव से पहले अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था, लेकिन सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ दोस्ताना मुकाबले में उतरने में पार्टी की अनिच्छा के बाद उन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा। इस सीट से राजद उम्मीदवार बीमा भारती तीसरे स्थान पर रहीं और उनकी जमानत जब्त हो गई। वह जद (यू) से नाता तोड़कर राजद में शामिल हुई थीं।

पप्पू यादव ने कांग्रेस को दिया समर्थन

पूर्णिया से नव निर्वाचित निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर पार्टी को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से भी मुलाकात की। खरगे ने पप्पू यादव के साथ मुलाकात की तस्वीर एक्स पर साझा करते हुए कहा, आज बिहार के पूर्णिया से नव निर्वाचित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने 10, राजाजी मार्ग (खरगे का आवास) पर मुलाक़ात कर कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया। हम उनका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा, बिहार में कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता सामाजिक न्याय की लड़ाई में मुखर रहेगा, ऐसी हमारी अपेक्षा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited