Eye Flu के कहर से सहमे लोग! दिल्ली में लगातार बढ़ रहे मामले, जानें कैसे बचें

Eye Flu In Delhi: बारिश के मौसम में देश के कई इलाकं में आई फ्लू से पीड़ित मरीजों के अस्पतालों पहुंचने का सिलसिला जारी है। राजधानी दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं। दिल्ली में आई फ्लू ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक कर बीमार कर दिया है। आपको बताते हैं कि इससे बचने के लिए क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए।

आई फ्लू से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी।

Eye Flu News: देशभर में हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, तो वहीं कई राज्यों में बारिश ने तबाही मचा रखी है। इस बीच आई फ्लू नाम की बीमारी ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को शिकार बनाया है। इस संक्रमण से जुड़े कई मामले राजधानी दिल्ली और छत्तीसगढ़ से सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि जो बच्चे इस बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें स्कूल ना बुलाया जाए। सरकार ने अपील की है कि इस मौसमी बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करें।

हर दिन एम्स दिल्ली में आ रहे हैं 100 केस

आंखों के संक्रमण आई फ्लू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली के अस्पतालों में सैकड़ों मामले आ रहे हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में रोजाना तकरीबन 100 मामले आ रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में ये बताया गया है कि आंखों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को एम्स के आरपी सेंटर के प्रमुख डॉ. जेएस टिटियाल ने 'महामारी' करार दिया है। उन्होंने दावा किया है अगले कुछ दिनों तक मामलों में और वृद्धि देखी जा सकती है। आमतौर पर आई फ्लू के मामले मॉनसून में सामने आते हैं, जो काफी तेजी से फैलते हैं।

एक्सपर्ट ने बताया आई फ्लू से कैसे बचें

संक्रामक रोग कंजंक्टिवाइटिस एक-दूसरे के संपर्क में आने से तेजी से फैलता है। इसमें मरीजों को ये सलाह दी जाती है कि वे अपनी आंखों को ना छुएं। ऐसे मरीजों को किसी से हाथ मिलाने से बचना चाहिए। संक्रमित के आखों में देखने से भी यह बीमारी फैलती है, ऐसे में आई फ्लू के पीड़ितो से उचित दूरी बनाकर रखें। संक्रमण को रोकने के लिए सफाई का खास ध्यान रखना होता है।

End Of Feed