Fact Check: क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने देश का 268 टन सोना गिरवी रख दिया है? जानिए सच्चाई

Fact Check : एक न्यूज पेपर की क्लिपिंग टाइप की फोटो है, पीएम मोदी की फोटो लगी है और एक आरटीआई के हवाले से दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का 268 टन सोना गिरवी रख दिया है। फैक्ट चेक के जरिये जानिए सच्चाई।

Fact Check : फैक्ट चेक की क्लास में आज आपको इस दावे का सच बताएंगे कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का 268 टन सोना गिरवी रख दिया है। क्या पीएम मोदी ने चोरी छिपे 200 टन सोना विदेश भेज दिया है। क्योंकि हो सकता है आपके पास भी एक न्यूज़ आर्टिकल के रूप में ऐसा दावा करनेवाला मेसेज आया हो।

संबंधित खबरें

इसमें एक न्यूज पेपर की क्लिपिंग टाइप की फोटो है, पीएम मोदी की फोटो लगी है और एक आरटीआई के हवाले से दावा किया गया है कि ऐसा पता चला है कि पीएम मोदी ने देश का सोना बाहर भेज दिया है। फोटो में दावा है कि 2011 में आरबीआई के पास जितना सोना था उससे 268 टन कम सोना 2015 में मिला है। हमने इस खबर का फैक्ट चेक किया और ये खबर झूठी निकली। आरबीआई ने बकायदा बयान जारी कर इस दावे को झूठा बताया है।

संबंधित खबरें

आरबीआई के स्टेटमेंट के मुताबिक दुनिया भर के केंद्रीय बैंक अपने पास मौजूद सोने का कुछ हिस्सा विदेशी सेंट्रल बैंकों में सुरक्षित रखते हैं। हर देश ऐसा करता है। भारत ने भी ऐसा किया हुआ है लेकिन 2014 या उसके बाद भारत ने कोई सोना विदेशी सेंट्रल बैंक में ट्रांसफर नहीं किया है। यानि हमारे फैक्ट चेक में ये दावा झूठा निकला कि पीएम मोदी ने देश का सोना चोरी छुपे विदेश में गिरवी रख दिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed