Fact Check: CUET UG परीक्षा के खुले बक्सों को लेकर किए गए दावे पर NTA बोला-'ये खाली डिब्बे हैं...', किया वीडियो शेयर

CUET UG 2024 परीक्षा के सैकड़ों बक्से बिना सुरक्षा खुले में पड़े हैं? एक चैनल के किए जा रहे दावे पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक वीडियो शेयर कर इस मामले पर अपनी बात रखी है।

एक चैनल के किए जा रहे दावे पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने शेयर किया वीडियो

मुख्य बातें
  1. एक निजी चैनल के वीडियो जिसमें खुले में रखे तमाम बॉक्सेस को लेकर सवाल उठ रहे थे
  2. एनटीए ने कहा, 'एनटीए हॉल के बाहर ये खाली डिब्बे रखे गए हैं और इनमें कोई संवेदनशील सामग्री नहीं है'
  3. घटना ऐसे समय में हुई है जब नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर विवाद चल रहा है

Fact Check on Empty Boxes: एक निजी चैनल के वीडियो जिसमें खुले में रखे तमाम बॉक्सेस को लेकर सवाल उठ रहे थे, इन बॉक्सेस पर CUET UG 2024 लिखा है यानी ये इन बॉक्सेस में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी परीक्षा के लिए थे इसके बाद इस मामले को लेकर PIB ने फैक्ट चेक किया जिसमें निष्कर्ष निकला-

यह दावा पूर्णतः फर्जी है,NTA परिसर में हॉल के बाहर रखे गए बक्से खाली है एवं इनमें परीक्षा संबंधी सामग्री नहीं है, गौर हो कि CUET UG 2024 का आयोजन 15 से 24 मई तक हाइब्रिड मोड में किया गया था और जिसका परिणाम की घोषणा अभी बाकी है।

वहीं NTA ने भी एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दिखाया गया कि परीक्षा निकाय के हॉल के बाहर रखे गए डिब्बे खाली हैं और कहा कि जहां डिब्बे रखे गए थे, वहां सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। वीडियो को कैप्शन देते हुए एनटीए ने कहा, 'एनटीए हॉल के बाहर ये खाली डिब्बे रखे गए हैं और इनमें कोई संवेदनशील सामग्री नहीं है। हमने इन डिब्बों को कभी भी खुले में नहीं रखा, जैसा कि मीडिया में बताया जा रहा है। साथ ही हमने डिब्बों को रखने वाली जगह पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं।'

End Of Feed