पूर्व सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की किताब लेकर भेजे जा रहे फर्जी मैसेज, रहें सावधान

पूर्व आर्मी चीफ की किताब फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी अभी मार्केट में नहीं आई है। कहा जा रहा है कि रक्षा मंत्रालय से इस किताब को अभी अनुमति नहीं मिली है। जिसके बाद से ऐसे मैसेज सर्कुलेट हो रहे हैं।

एमएम नरवणे की किताब लेकर फर्जी मैसेज वायरल

पूर्व आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Former Army Chief General Manoj Mukund Naravane) की किताब फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी (Four Stars of Destiny: An Autobiography) को लेकर फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हैं। सिर्फ मैसेज ही नहीं ईमेल के जरिए भी ऐसे मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिससे साइबर क्राइम को अंजाम दिए जाने की आशंका है। खुद एमएम नरवणे ने इसे लेकर ट्वीट करके जानकारी दी है।

क्या बोले एमएम नरवणे

पूर्व सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने ऐसे मैसेज के बारे में एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'सभी को सूचित करना है कि इस प्रकार के दुर्भावनापूर्ण संदेश भेजे जा रहे हैं। मैं सभी से आग्रह करूंगा कि कृपया सावधान रहें और भेजे जा रहे ऐसे किसी भी संदेश या ईमेल का जवाब न दें। धैर्य रखें।"

मैसेज में क्या

दरअसल पूर्व आर्मी चीफ की किताब फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी अभी मार्केट में नहीं आई है। कहा जा रहा है कि रक्षा मंत्रालय से इस किताब को अभी अनुमति नहीं मिली है। जिसके बाद से ऐसे मैसेज सर्कुलेट हो रहे हैं। मैसेज भेजने वाला दावा कर रहा है कि एमएम नरवणे की किताब जो अभी सेना के पास है, उसकी सॉफ्ट कॉपी उसके पास है, जो वो भेज रहा है। इस गोपनीय रखना है। फाइल को ओपेन करने के लिए एक पासवर्ड भी दिया गया है।

End Of Feed