आयुष्मान भारत योजना में बुजुर्गों को 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर भी दिया जाएगा, स्वास्थ्य मंत्री गिनाईं सुविधाएं

बता दें कि मोदी सरकार ने इसी महीने 11 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना के नियमों में बड़े बदलाव किये हैं। नियमों में किये गए बदलाव के बाद अब 70 साल से अधिक उम्र वाले वृद्धजन भी इस योजना के तहत 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का लाभ उठा पाएंगे।

जेपी नड्डा

Ayushman Bharat Yojana: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने आज आयुष्मान भारत योजना में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि जो परिवार आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किए गए हैं, उन्हें वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर भी दिया जाएगा। जिस परिवार को आयुष्मान भारत कवर मिल रहा है, उसे परिवार के लिए 5 लाख रुपये और इसके अलावा जो बुजुर्ग 70 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं 5 लाख रुपये मिलेंगे।

नड्डा ने कहा, हम वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अलग कार्ड जारी करेंगे ताकि इसे आयुष्मान भारत परिवार कार्ड और वरिष्ठ नागरिक कार्ड से अलग किया जा सके। हम इसे अक्टूबर में लॉन्च करेंगे। वह अपने मंत्रालय की 100 दिनों की उपलब्धियों पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

आयुष्मान भारत योजना के नियमों में बड़े बदलावबता दें कि मोदी सरकार ने इसी महीने 11 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना के नियमों में बड़े बदलाव किये हैं। नियमों में किये गए बदलाव के बाद अब 70 साल से अधिक उम्र वाले वृद्धजन भी इस योजना के तहत 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का लाभ उठा पाएंगे। आयुष्मान भारत योजना, दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी हेल्थ एश्योरेंस योजनाओं में से एक है। सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से देश के लगभग 4.5 करोड़ परिवारों और लगभग 6 करोड़ वृद्धजनों को सीधे तौर पर फायदा होगा।

End Of Feed