अंत्येष्टि शुरू होते ही मधुमक्खियों ने कर दिया हमला, PPE Kit पहनकर करना पड़ा अंतिम संस्कार

पुलिस ने कहा कि अंतिम संस्कार शुरू होने के करीब दो घंटे बाद, मृतक के बेटे और परिवार के चार अन्य करीबी सदस्यों ने पीपीई किट पहनकर मृतक को मुखाग्नि दी।

Bee Attack during last rites

अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों का हमला

Last Rites Performed in PPE Kit: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक गांव में एक बुजुर्ग की मृत्यु के बाद परिजनों को पीपीई किट पहनकर उनका अंतिम संस्कार करना पड़ा क्योंकि अंत्येष्टि की प्रक्रिया शुरू होते ही मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। वैभववाड़ी तालुका के तिथावली गांव में 70 वर्षीय एक किसान के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बृहस्पतिवार को परिजन और कुछ स्थानीय लोग जमा हुए थे, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया।

धुएं के कारण मधुमक्खियों का हमला

एक ग्रामीण ने बताया कि पास में सूखी लकड़ियां जलने से निकले धुएं के कारण मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। कुछ ग्रामीणों को मधुमक्खियों ने डंक मार दिए और जब उनका हमला जारी रहा तो उनमें से एक व्यक्ति पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पांच पीपीई किट लेकर लाया। पुलिस ने कहा कि अंतिम संस्कार शुरू होने के करीब दो घंटे बाद, मृतक के बेटे और परिवार के चार अन्य करीबी सदस्यों ने पीपीई किट पहनकर मृतक को मुखाग्नि दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited