Ratan Tata Dog: रतन टाटा के ताबूत से सटकर खड़ा रहा उनका कुत्ता गोवा, याद में छोड़ा खाना-Video

Ratan Tata Dog Goa : रतन टाटा के निधन से देश दुखी वहीं रतन टाटा के निधन के बाद मुंबई में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है, जहां उनके बेहद करीब माना जाने वाले कुत्ता 'गोवा' भी पहुंचा था जो उनके ताबूत से सटकर खड़ा रहा, ये बेहद मार्मिक दृश्य था।

रतन टाटा का कुत्ता गोवा

Ratan Tata Dog Goa: प्रख्यात उद्योगपति रतन टाटा के निधन के बाद बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई में एनसीपीए में हजारों लोग एकत्र हुए हजारों लोगों के बीच काले रंग के एक कुत्ते ने माहौल को और गमगीन बना दिया।यह कुत्ता लगातार अपनी दुम हिलाता रहा और टाटा के पार्थिव शरीर के पास से हटने को तैयार नहीं हुआ। वह ताबूत से सटकर खड़ा रहा।
टाटा ने लगभग एक दशक पहले गोवा से इस आवारा कुत्ते को गोद लिया था, जिसके बाद इसका नाम गोवा रखा गया। टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए कुत्ते को दक्षिण मुंबई में स्थित राष्ट्रीय कला प्रदर्शन केंद्र (NCPA) लाया गया।
कुत्ते के एक रखवाले ने बताया कि वह टाटा के 'बहुत करीब' था।जब फोटोग्राफर गोवा की तस्वीरें लेने लगे तो रखवाले ने उनसे आग्रह किया कि उसे जाने दें और उसने सुबह से कुछ नहीं खाया है।
End Of Feed