Munawwar Rana:मशहूर शायर मुनव्वर राना की तबीयत बिगड़ी, लखनऊ पीजीआई में वेंटिलेटर पर किए गए शिफ्ट

Munawwar Rana Health Update: मशहूर शायर मुनव्वर राना की तबीयत बिगड़ गई है उन्हें लखनऊ के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Poet Munawwar Rana Health News

मशहूर शायर मुनव्वर राना की तबीयत बिगड़ गई है

Poet Munawwar Rana Health News: मशहूर शायर मुनव्वर राना की तबियत ( Munawwar Rana Health) बिगड़ गई है, उन्हें लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI Lucknow) में भर्ती करवाया गया है, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखकर ऑक्सीजन दी जा रही है। बताते हैं कि डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है।

स्याही खत्म हो गयी मां लिखते...मां की ममता पर भावुक कर देने वाली शायरी

डॉक्टरों का कहना है कि अगले कुछ घंटे उनके लिए काफी अहम हैं, इस खबर के बाद उनके चाहने वाले और फैंस उनके अच्छे होने की दुआ कर रहे हैं।

डॉक्टर के मुताबिक मुनव्वर राना किडनी के रोग से पीड़ित हैं

उनका इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक मुनव्वर राना किडनी के रोग से पीड़ित हैं और इस बीमारी को लेकर उनकी डायलिसिस होती रहती है साथ ही उन्हें दिल और फेफड़े से संबंधित समस्याएं हैं उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और डॉक्टरों की टीम उन पर नजर रखे है, बताते हैं कि संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराए जाने से पहले वे लखनऊ के एक निजी अस्पताल में एडमिट थे।

मुनव्वर राना को साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है

हिंदी, अवधी, उर्दू के शायर और कवि मुनव्वर राना की रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं, मुनव्वर राना अपनी शायरियों की वजह से देश-दुनिया में मशहूर हैं वहीं उनकी बेटी सुमैय्या राना ने लोगों से उनके पिता के लिए दुआ करने की गुजारिश की है गौर हो कि मुनव्वर राना को साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है हालांकि देश में असहिष्णुता का आरोप लगाते हुए उन्होंने अवॉर्ड वापस लौटा दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited