तबीयत बिगड़ने के बाद भी कक्षा 7 की छात्रा को स्कूल में जबरन रोका, घर पर हुई मौत

Faridabad Crime News: ​आराध्या के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की तबीयत सुबह से ठीक नहीं थी। उसे हल्का बुखार था और बार-बार उल्टी हो रही थी। उन्होंने बताया कि आराध्या ने अपनी क्लास टीचर को इस बारे में बताया था और वॉशरूम जाने के लिए पूछा था। इसके बावजूद उसे परीक्षा में बिठाया गया।

Faridabad Crime News

Faridabad Crime News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले से स्कूल प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण कक्षा 7वीं की छात्रा की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि छात्रा बीमार थी, इसे बावजूद शिक्षकों ने उसे मैथ टेस्ट के लिए स्कूल में बिठाए रखा, जिस कारण उसकी मौत हो गई।

छात्रा के परिजनों का कहना है कि उन्होंने बुधवार सुबह क्लास टीचर को सूचित किया था कि उनकी बेटी आराध्या खंडेलवाल की तबीयत ठीक नहीं है। इसके बावजूद उसे गणित की परीक्षा पूरी होने तक स्कूल में बिठाया गया और इसके बाद अस्पताल जाने की अनुमति दी गई।

आराध्या को सुबह से हो रही थी उल्टी

आराध्या के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की तबीयत सुबह से ठीक नहीं थी। उसे हल्का बुखार था और बार-बार उल्टी हो रही थी। उन्होंने बताया कि आराध्या ने अपनी क्लास टीचर को इस बारे में बताया था और वॉशरूम जाने के लिए पूछा था। इसके बावजूद उसे परीक्षा में बिठाया गया। उन्होंने बताया कि आराध्या को पूरे दिन बेचैनी महसूस हो रही थी और उसे पसीना आ रहा था।

End Of Feed