किसान ने मंच पर चढ़कर मंत्री नीतेश राणे को पहना दी प्याज की माला, गिरती कीमतों से था परेशान
नितेश राणे बगलान तालुका के चिरई गांव में थे, जहां वह सोमवार रात करीब 9 बजे 'संत निवृत्तिनाथ महाराज के पादुका दर्शन' के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

नीतेश राणे
Farmer Garlands Nitesh Rane With Onions- नासिक के बगलान तालुका में एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मत्स्य पालन मंत्री नितेश राणे को एक किसान ने प्याज की माला पहना दी। रैली में शामिल एक किसान ने जिले में प्याज की गिरती कीमतों के विरोध में मंत्री को प्याज की एक माला पहनाई। इससे अचानकर अफरातफरी मच गई और बगलान तालुका की जयखेड़ा पुलिस ने तुरंत किसान को नीचे खींच लिया और कुछ घंटों के लिए उसे हिरासत में रखा।
किसान ने पहनाई प्याज की माला
नितेश राणे बगलान तालुका के चिरई गांव में थे, जहां वह सोमवार रात करीब 9 बजे 'संत निवृत्तिनाथ महाराज के पादुका दर्शन' के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। तभी मंच पर महेंद्र लहू सूर्यवंशी नाम का किसान पहुंच गया और उसने मंत्री को प्याज की माला पहना दी। उसने लोगों को संबोधित करने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया।
पुलिस ने किसान के खिलाफ भारती न्याय संहिता की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने कहा कि इस किसान को कुछ घंटों के लिए हिरासत में लिया गया और नोटिस देने के बाद रिहा कर दिया गया।
अजित पवार ने की केंद्र से अपील
इससे पहले गुरुवार (19 दिसंबर) को उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र से प्याज की गिरती कीमतों से जूझ रहे किसानों को राहत देने के लिए 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क हटाने का आग्रह किया था। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को लिखे पत्र में अजित पवार ने प्रमुख प्याज उत्पादक जिले नासिक में प्याज किसानों की दुर्दशा की बात उठाई। उन्होंने कहा कि ताजा फसलों के आगमन से कृषि बाजारों में अधिकता हो गई है, जिससे किसानों को अपनी उपज काफी कम दरों पर, औसतन 2,400 रुपये प्रति क्विंटल पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

'बांग्लादेश में दो चिकन नेक, एक में भी पैदा हुआ व्यवधान तो...', हिमंत बिस्वा सरमा ने दिखाया आईना

नीति आयोग की बैठक से गायब रहे नीतीश कुमार; तेजस्वी बोले- BJP-JDU को बिहार की कोई चिंता नहीं

PM मोदी की अध्यक्षता में NDA के CMs की बैठक, ऑपरेशन सिंदूर और जातिगत जनगणना पर मिला सबका साथ; बड़ी बातें

हम जातिगत राजनीति नहीं करते, पर वंचितों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना जरूरी: जेपी नड्डा

मणिपुर में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच क्यों हुई झड़प? राजभवन के पास आंसू गैस के दागे गए गोले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited