24 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल हुए बेहोश, डॉक्टर्स ने बताया- जान को खतरा

Farmer's Protest: खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल गुरुवार को आठ से दस मिनट के लिए बेहोश हो गये। डल्लेवाल पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर 26 नवंबर से अनशन पर हैं ताकि केंद्र पर फसलों के एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाया जा सके।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (फाइल फोटो)

Farmer's Protest: खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल गुरुवार को आठ से दस मिनट के लिए बेहोश हो गये। चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। चिकित्सकों ने कहा कि उनकी जान खतरे में है।

हेल्थ अपडेट

डल्लेवाल का आमरण अनशन गुरुवार को 24वें दिन में प्रवेश कर गया। खनौरी बॉर्डर पर धरनास्थल पर उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि डल्लेवाल को हृदयाघात होने का खतरा है। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल के कई अंगों के काम करना बंद होने का भी खतरा है।

डल्लेवाल का आमरण अनशन

डल्लेवाल (70) पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर 26 नवंबर से अनशन पर हैं ताकि केंद्र पर फसलों के एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाया जा सके।

End Of Feed