किसान नेताओं के साथ चर्चा रहेगी जारी, 4 मई को होगी अगली बैठक; एंबुलेंस से पहुंचे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल
Farmer Protest: किसान नेताओं और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच सातवें दौर की वार्ता बुधवार को चंडीगढ़ में संपन्न हुई। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगली बैठक 4 मई को आयोजित किये जाने की घोषणा की। यह वार्ता किसानों द्वारा उठाई गई विभिन्न मांगों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी।



केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किसानों के साथ की बैठक
Farmer Protest: किसान नेताओं और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच सातवें दौर की वार्ता बुधवार को चंडीगढ़ में संपन्न हुई, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगली बैठक 4 मई को आयोजित किये जाने की घोषणा की। यह वार्ता किसानों द्वारा उठाई गई विभिन्न मांगों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी भी शामिल थी। बैठक के बाद चौहान ने कहा कि सौहार्दपूर्ण माहौल में सकारात्मक चर्चा हुई। बातचीत जारी रहेगी। अगली बैठक चार मई को होगी।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बुधवार पूर्वाह्न 11 बजकर 50 मिनट पर बैठक के लिए सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी लोक प्रशासन संस्थान पहुंचे थे। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्यिां ने भी बैठक में हिस्सा लिया। बातचीत से पहले किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा था कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा का 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बैठक में हिस्सा लेगा। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा किसानों के आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं।
हम सकारात्मक सोच के साथ बैठक के लिए आए हैं- पंधेर
पंधेर ने कहा कि किसानों को उम्मीद है कि सरकार उनके समस्या का समाधान करेगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि हम सकारात्मक सोच के साथ बैठक के लिए यहां आए हैं। बैठक में कुछ निर्णय होना चाहिए। हमें उम्मीद है कि एमएसपी गारंटी कानून पर गतिरोध समाप्त होगा और बातचीत आगे बढ़ेगी। इससे पहले जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर समेत किसानों का प्रतिनिधिमंडल पहले ही बैठक स्थल पर पहुंच गया था। अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे डल्लेवाल एंबुलेंस से पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे किसानों द्वारा उनके दावों के समर्थन में प्रस्तुत आंकड़ों पर केंद्र की प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे हैं। किसानों और केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के बीच पिछली बैठक 22 फरवरी को यहां हुई थी। बैठक में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए थे।
पिछली बैठक में केंद्रीय टीम ने विशेषज्ञों के साथ चर्चा के लिए फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी को लेकर किसानों से उनके दावों के समर्थन में डेटा मांगा था। किसानों ने कहा कि एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी 25,000-30,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष के अनुमानित परिव्यय के साथ दी जा सकती है। केंद्रीय मंत्री जोशी के नेतृत्व में 14 फरवरी को एक केंद्रीय टीम और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच यहां बैठक हुई थी। इस बैठक से पहले, फरवरी 2024 में केंद्रीय मंत्रियों और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच चार दौर की बैठकें हुईं, लेकिन बातचीत बेनतीजा रही।
प्रदर्शनकारी किसान पिछले साल 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं। किसान एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के अलावा, कर्ज माफी, किसानों और कृषि मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं, किसानों के खिलाफ पुलिस मामलों को वापस लेने, उत्तर प्रदेश में 2021 लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय, भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 को बहाल करने और 2020-21 में पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
स्तब्ध और टूट गए हैं...तोड़फोड़ के बाद हैबिटेट स्टूडियो ने बयां किया दर्द; यहीं हुआ था 'इंडिया गॉट लेटेंट' भी शूट
'इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, निम्नस्तरीय कॉमेडी के लिए माफी मांगे कुणाल कामरा...' सीएम फडणवीस का सख्त रूख
जिस जस्टिस वर्मा के यहां मिला था कैश, उनके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का सख्त एक्शन, नहीं कर पाएंगे किसी मामले की सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा कर्नाटक 'हनी-ट्रैप' मामला, जनहित याचिका दायर, नेताओं की बढ़ेगी टेंशन
जज के घर कैश बरामदगी के बाद NJAC का मुद्दा गरमाया, सभापति ने नड्डा और खरगे के साथ बुलाई अहम बैठक
उत्तराखंड में रफ्तार का कहर, डंपर ने कई वाहनों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
IREDA Share Price: 1 हफ्ते में 20% उछली, क्या अब खरीदना सही रहेगा
Multibagger stock: 5 साल में 700% रिटर्न देने वाले इस मल्टीबैगर स्टॉक फोकस में, क्या आपके पास है?
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बंपर टीआरपी का श्रेय खुद को नहीं देते Dilip Joshi, कहा 'इसका क्रेडिट तो...'
CUET UG 2025: बंद होने वाली है एप्लीकेशन विंडो, फटाफट करें सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए अप्लाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited