पहले बरसाए केमिकल वाले फूल फिर रबड़ की गोलियों- पंढेर का पुलिस को लेकर दावा, दिल्ली रवाना नहीं हो पाया किसानों का जत्था

किसान अपनी मांगो को लेकर दिल्ली मार्च पर हैं, लेकिन उन्हें शंभू बॉर्डर से आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक ले रही है।

किसान आंदोलन के दौरान पानी का बौछार करते हुई पुलिस

मुख्य बातें
  • किसान आंदोलन शंभू बॉर्डर पर रोका गया
  • किसानों का आज भी दिल्ली मार्च स्थगित
  • किसानों पर पुलिस ने बरसाए फूल

किसान आज भी शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए कूच नहीं कर पाए। पंजाब जाब-हरियाणा सीमा पर 101 किसानों के एक जत्थे ने रविवार को शंभू विरोध स्थल से दिल्ली के लिए अपना पैदल मार्च फिर से शुरू किया लेकिन हरियाणा के सुरक्षा कर्मियों की ओर से लगाए गए बहुस्तरीय अवरोधकों के कारण वे आगे नहीं बढ़ सके।

पुलिस ने बरसाए फूल

आज शंभू बॉर्डर पर पुलिस, किसानों पर फूल भी बरसाती दिखी। इसके बाद किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया और रबर की गोलियां भी चलाईं। अंबाला पुलिस ने कहा था कि किसान संगठनों को दिल्ली प्रशासन से अनुमति लेने के बाद ही दिल्ली कूच करना चाहिए। आंसू गैस के गोले दागे जाने के कारण किसानों को कुछ मीटर पीछे हटना पड़ा, इनमें से कई ने अपने चेहरे ढके हुए थे और सुरक्षात्मक चश्मे पहने हुए थे। कुछ ने जूट के गीले बैग से गैस के असर से बचने का प्रयास किया।

End Of Feed