शंभू बॉर्डर पर आत्महत्या की कोशिश करने वाले किसान की मौत, पटियाला में चल रहा था इलाज
Farmer Suicide Case: शंभू बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कथिततौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले 57 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई। किसान नेताओं के मुताबिक, किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की बिगड़ती सेहत से परेशान होकर लुधियाना जिले के रतनहेरी गांव के किसान रणजोध सिंह ने कथिततौर पर आत्महत्या की कोशिश की।
किसान ने तोड़ा दम
Farmer Suicide Case: शंभू बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कथिततौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले 57 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई।
राजिंदरा अस्पताल में तोड़ा दम
किसान नेताओं के मुताबिक, किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की बिगड़ती सेहत से परेशान होकर लुधियाना जिले के रतनहेरी गांव के किसान रणजोध सिंह ने कथिततौर पर आत्महत्या की कोशिश की। जिसके बाद उन्हें पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। रणजोध सिंह, जो शंभू बॉर्डर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे, अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, बेटी और एक बेटे को छोड़ गए।
गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं, जब सुरक्षाबलों द्वारा उनके दिल्ली कूच को रोक दिया गया था। जगजीत सिंह दल्लेवाल 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited