शंभू बॉर्डर पर आत्महत्या की कोशिश करने वाले किसान की मौत, पटियाला में चल रहा था इलाज

Farmer Suicide Case: शंभू बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कथिततौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले 57 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई। किसान नेताओं के मुताबिक, किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की बिगड़ती सेहत से परेशान होकर लुधियाना जिले के रतनहेरी गांव के किसान रणजोध सिंह ने कथिततौर पर आत्महत्या की कोशिश की।

किसान ने तोड़ा दम

Farmer Suicide Case: शंभू बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कथिततौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाले 57 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई।

राजिंदरा अस्पताल में तोड़ा दम

किसान नेताओं के मुताबिक, किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की बिगड़ती सेहत से परेशान होकर लुधियाना जिले के रतनहेरी गांव के किसान रणजोध सिंह ने कथिततौर पर आत्महत्या की कोशिश की। जिसके बाद उन्हें पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। रणजोध सिंह, जो शंभू बॉर्डर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे, अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, बेटी और एक बेटे को छोड़ गए।

End Of Feed