'उड़ता पंजाब' में किसान परेशान लेकिन कहां हैं 'मान'? राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर आए अन्नदाता

Punjab News: वादा तो टूट जाता है। रील लाइफ के ये बोल रियल लाइफ की सियासत पर सटीक बैठते हैं। जहां झूठे वादों का सपना दिखाकर वोट बटोरे जाते हैं और वादे करने वाले गायब हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ पंजाब में दिख रहा है, क्योंकि जिस वादे के दम पर आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई।

Punjab News: पंजाब में सड़क पर जमा हुए लोग कोई और नहीं बल्कि अन्नदाता हैं जो जीरा शराब प्लांट (Liquor Factory) बंद करने की मांग को लेकर पिछले 5 महीनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। करीब 40 गांवों के किसान (Farmer) और दूसरे लोग शराब फैक्ट्री के कारण पानी जहरीला होने की बात कह रहे हैं। नौ महीने बाद भी वो वादे अब तक अधूरें हैं। जनता ठगी महसूस कर रही है। पंजाब के किसान पिछले 5 महीनों से हलकान हैं। साथ ही कैंसर जैसी बीमारी होने की आशंका जता रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसानों की मांग है कि सरकार शराब फैक्ट्री को बंद करे।

किसानों और पुलिस में झड़प

एक शख्स ने कहा, 'जो आज सारे भारतीय किसान के साथ आया हूं। 5 महीने हो गए इस जीरा शराब प्लांट को लगे हुए। जिसकी वजह से पानी बहुत प्रदूषित हो रहा है। जिससे हमारे लोगों को कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित कर रहा है। इस फैक्ट्री को बंद करना चाहिए।' सोमवार को किसान संगठनों का धरने पर पहुंचना शुरु हुआ। इस दौरान किसानों ने सरकार का विरोध किया। हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के बैरिकेड गिरा दिए। कार्रवाई के दौरान किसान संगठनों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने इस दौरान किसानों पर लाठीचार्ज भी किया। वहीं लाठीचार्ज की बात को फिरोजपुर पुलिस ने सिरे से खारिज किया है। SSP का कहना है कि धरने में जाने से किसी को भी नहीं रोका गया है। साथ ही प्रदर्शनकारियों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना देने की बात कही।

कई सवाल हुए खड़े

पुलिस-प्रशासन ने 18 दिसंबर को कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था। पुलिस ने फैक्ट्री के एक तरफ के गेट पर दिए जा रहे धरने को खत्म करा दिया था, जबकि फैक्ट्री दूसरी तरफ गेट के पास धरना प्रदर्शन जारी है। किसानों ने मान सरकार को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। जो ये सरकार जो झूठे वादे करके सत्ता में आई है आज पांच महीने हो गए कोई भी सरकार का मंत्री नहीं पहुंचा। किसी ने हमारे साथियों की बात नहीं सुनी। मान सरकार अब अपने ही प्रदेश में किसानों के पैमाने पर फेल बताई जा रही है। क्योंकि ये वहीं शराब फैक्ट्री है जिसे विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने बंद कराने का वादा किया था लेकिन चुनाव जीतने के बाद अब तक किसानों से किया वो वादा पूरा नहीं हो सका है। फिलहाल ये मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में विचारधीन है। लेकिन सवाल है कि जिन वादों के आधार मान सरकार के सत्ता में आए। 1 साल होने जा रहा है, लेकिन किसानों से किया वादा अब तक अधूरा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited