Farmer Protest: किसानों ने दिया सरकार को 7 दिनों का अल्टीमेटम, दलित प्रेरणा स्थल को बनाया ठिकाना; जानें आज दिनभर क्या-क्या हुआ

Farmer Protest: किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली से सटी सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी गई थी। दिल्ली में कई जगहों पर धारा 163 लागू कर दिया गया है।

farmer protest

फिर दिल्ली की सीमा पर पहुंचे किसान

मुख्य बातें
  • अपनी मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन
  • दिल्ली की सीमा तक पहुंचे किसान
  • नोएडा में फिलहाल टिके किसान

Farmer Protest: एक बार फिर किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच पर हैं। दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का जमावड़ा लग चुका है। आज दिनभर की जद्दोजहद के बाद किसानों ने फिलहाल दिल्ली कूच रोक दिया है और नोएडा में अपना ठिकाना बना लिया है। किसानों ने अपनी मांगों के लिए सरकार को 7 दिनों का टाइम दिया है।

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली इलाके में BNS की धारा 163 लागू, किसान मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस सतर्क

दलित प्रेरणा स्थल को बनाया ठिकाना

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सोमवार को दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने आंदोलन किया। हालांकि, इस आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। किसानों ने सभी प्राधिकरण और जिला प्रशासन को एक हफ्ते का समय दिया है। इस दौरान किसान दलित प्रेरणा स्थल के अंदर ही रुकेंगे। अगर एक हफ्ते के अंदर मांगें नहीं मानी गई तो 'दिल्ली कूच' आंदोलन फिर से करेंगे।

क्या-क्या हुआ आज

इस प्रदर्शन के दौरान किसानों और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच काफी लंबी बातचीत हुई। इस बातचीत के दौरान ग्रेटर नोएडा, नोएडा, यमुना प्राधिकरण ने एक हफ्ते का समय मांगा है। एक हफ्ते के अंदर किसानों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया है। इस बातचीत में यमुना ऑथोरिटी के ओएसडी शैलेंद्र सिंह, नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ महेंद्र प्रसाद और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ओएसडी मौजूद थे। उनके अलावा पुलिस प्रशासन की तरफ से भी ज्वाइंट सीपी मौजूद थे। इस बातचीत में निकले निष्कर्ष पर किसानों ने प्राधिकरण अधिकारियों की बात मानकर दलित प्रेरणा स्थल में एक हफ्ते तक इंतजार करने का निर्णय लिया है।

बैरिकेट हटा

किसानों में सभी प्राधिकरण के अधिकारियों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर एक हफ्ते में बात नहीं मानी गई तो फिर सभी किसान मोर्चा दिल्ली कूच करेंगे। धरने को स्थगित करने की किसानों की सहमति मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर 3 के सामने लगाए गए बैरिकेड को हटा दिया और रास्ते को आम लोगों के लिए खोल दिया। इसके बाद लंबे समय से जाम से जूझ रहे वाहन चालक उस रास्ते से निकलते हुए दिखाई दिए। पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि किसानों के दिल्ली कूच आह्वान के दृष्टिगत यातायात एडवाइजरी के अनुरूप किए गए डायवर्जन को क्रमबद्ध तरीके से हटाते हुए सामान्य यातायात व्यवस्था को संचालित करा दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited