LIVE: शंभू बॉर्डर पर पर फिर टकराव, दिल्ली कूच कर रहे किसानों को पुलिस ने रोका, दागे आंसू गैस के गोले

Farmers Dilli Chalo March: किसानों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से 4 लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के अलावा, सड़क पर मोटी कीलें, बैरीकेट्स लगाए हैं। तो वहीं, टियर गैस से बचने के लिए किसान भी आंखों पर शील्ड और चेहरे पर मास्क लगाकर आगे बढ़ रहे हैं।

Kisan Andolan

किसानों का दिल्ली कूच शुरू

Farmers Dilli Chalo March: न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगो को लेकर किसानों ने एक बार फिर से 'दिल्ली मार्च' कर रहे किसानों को पुलिस ने रोक दिया है। शंंभू बॉर्डर पर टकराव की स्थिति बन गई है। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं और उन्हें वापस लौट जाने के लिए कहा जा रहा है। हालांकि, किसान दिल्ली जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। बता दें, किसानों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से 4 लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के अलावा, सड़क पर मोटी कीलें, बैरीकेट्स लगाए हैं।

बता दें, संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर 101 किसानों के एक जत्थे ने अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए शुक्रवार को शंभू बॉर्डर स्थित अपने विरोध स्थल से दिल्ली के लिए मार्च शुरू किया था। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने के कारण प्रदर्शनकारी किसानों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी की ओर अपना पैदल मार्च स्थगित कर दिया था। किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को पूरा करने का दबाव बना रहे हैं। वे केंद्र पर अपने मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत शुरू करने का भी दबाव बना रहे हैं।

सरकार की ओर से बातचीत का प्रस्ताव नहीं

पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शनिवार को कहा था कि किसानों को उनके मुद्दों पर बातचीत के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई संदेश नहीं मिला है। हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मीडियाकर्मियों की सुरक्षा के लिए उन्हें प्रदर्शन स्थल से कुछ दूरी पर रोका जाए जिससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में भी आसानी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited