किसान आंदोलन का असर: पंजाब में घटी गैस और डीजल की सप्लाई, आने वाले दिनों में हो सकती है किल्लत
Kisan Andolan: सूत्रों के मुताबिक, किसान आंदोलन का असर पड़ोसी राज्यों में होने वाली गैस और डीजल की सप्लाई पर पड़ने लगा है। पंजाब में मंगलवार को 50 फीसदी डीजल और 20 फीसदी गैस की सप्लाई घट गई है।
किसान आंदोलन के कारण पंजाब में डीजल और गैस की सप्लाई घटी
Kisan Andolan: दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन का असर आस-पास के राज्यों में दिखना शुरू हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, किसान आंदोलन का असर पड़ोसी राज्यों में होने वाली गैस और डीजल की सप्लाई पर पड़ा है, जिस कारण आने वाले दिनों में लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को पंजाब में 50 फीसदी डीजल और 20 फीसदी गैस की सप्लाई घट गई है।
दरअसल, दिल्ली कूच कर रहे किसान अंबाला के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। पुलिस ने यहां बैरिकेट्स लगाकर किसानों को रोका है। शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प की भी खबरें आईंं, जिसके बाद पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। किसानों के इस आंदोलन के कारण दिल्ली से लेकर पंजाब,हरियाणा में भीषण जाम भी देखने को मिला।
अन्य राज्यों में भी हो सकती है किल्लत
किसान आंदोलन के कारण दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में आज भीषण जाम देखने को मिला, जिस कारण कई जरूरत का सामान पहुंचाने में भी परेशानी उठानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, किसानों का आंदोलन इसी तरह जारी रहा तो आने वाले दिनों में दिल्ली व आसपास के पड़ोसी राज्यों में भी गैस और डीजल की आवक बाधित हो सकती है, जिसका सीधा असर इनके दामों पर पड़ेगा।
एमएसपी की गारंटी समेत कई मांग को लेकर दिल्ली कूच कर रहे किसान
संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर हजारों किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। दरअसल, किसान फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गांरटी समेत कई मांगो को लेकर सरकार पर दबाव बनाना चाह रहे हैं। किसानों के इस आंदोलन को रोकने के लिए सोमवार को केंद्रीय मंत्रियों की एक बैठक किसान संगठनों के साथ हुई, जो बेनतीजा रही। इसके बाद किसान दिल्ली की ओर से आगे बढ़ गए। इसके अलावा किसान लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसान परिवारों को नौकरी और 10-10 लाख रुपये मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Saif Ali Stabbing: सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया संदिग्ध
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited