Tractor march : 'जत्था मार्च' के बाद किसानों का अब 'ट्रैक्टर मार्च', शंभू बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Farmers Tractor March: अपना 'जत्था' मार्च तीन बार असफल हो जाने के बाद पंजाब के किसान सोमवार को ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी में हैं। पंजाब में किसान बुधवार को 12 बजे दोपहर से शाम तीन बजे तक 'रेल रोको' आंदोलन भी करेंगे। एमएसपी सहित अपनी कई मांगों को लेकर हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान चाहते हैं कि सरकार उनकी मांगें पूरी करे।

किसान सोमवार को 'ट्रैक्टर मार्च' निकालेंगे।

Farmers Tractor March: अपना 'जत्था' मार्च तीन बार असफल हो जाने के बाद पंजाब के किसान सोमवार को ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी में हैं। पंजाब में किसान बुधवार को 12 बजे दोपहर से शाम तीन बजे तक 'रेल रोको' आंदोलन भी करेंगे। एमएसपी सहित अपनी कई मांगों को लेकर हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान चाहते हैं कि सरकार उनकी मांगें पूरी करे। किसान दिल्ली की तरफ कूच न कर पाएं, उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की है। किसानों के इस मार्च को देखते हुए अंबाला के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद की गई है।

डल्लेवाल से मिले गृह मंत्रालय के अधिकारी

इससे पहले पंजाब पुलिस के प्रमुख ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ रविवार को अनशनरत किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव और गृह मंत्रालय में निदेशक मयंक मिश्रा खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे तथा उनकी मांगें सुनीं। उनकी यह मुलाकात उच्चतम न्यायालय द्वारा केंद्र तथा पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को डल्लेवाल से तुरंत मुलाकात करने के निर्देश दिए जाने के दो दिन बाद हुई। न्यायालय ने यह कहते हुए डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता प्रदान करने और अनिश्चितकालीन अनशन तोड़ने की खातिर मनाने के लिए कहा था कि उनका जीवन कीमती है।

खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे हैं 70 साल के डल्लेवाल

कैंसर से ग्रस्त 70 वर्षीय डल्लेवाल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे हुए हैं ताकि केंद्र पर फसलों के एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाया जा सके।

End Of Feed