फिर दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, SKM नेता पंढेर का ऐलान- कल किसानों का जत्था करेगा मार्च

Farmer Protest: किसान अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर से आंदोलन पर है। किसानों का जत्था दिल्ली की सीमाओं पर बैठ कर अनशन कर रहा है। किसान कल दिल्ली कूच के लिए निकलेंगे।

कल दिल्ली कूच करेंगे किसान

Farmer Protest: दिल्ली की सीमा पर बैठे किसान एक बार फिर दिल्ली कूच की तैयारी में हैं। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने ऐलान किया है कि किसानों का जत्था, कल यानि कि रविवार को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगा। पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शनिवार को कहा कि किसानों को उनके मुद्दों पर बातचीत के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई संदेश नहीं मिला है, लिहाजा 101 किसानों का एक समूह आठ दिसंबर को दिल्ली की ओर मार्च शुरू करेगा।

किसानों का दिल्ली कूच का ऐलान

शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कूच का ऐलान करते हुए कहा- ''किसानों के साथ बर्बरता क्यों की जा रही है?... पूरी स्थिति का संज्ञान लेते हुए कल दोपहर 12 बजे 101 लोगों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना होगा। हमारी भूख हड़ताल 12वें दिन में प्रवेश कर गई है... हमारा समूह शांतिपूर्वक रहेगा और सुनिश्चित करेगा कि किसी भी नियम का उल्लंघन न हो...''

End Of Feed