फारूक अब्दुल्ला के बयान से फिर उठा विवाद, इस बार सेना को लेकर ऐसा कह दिया जिसकी हो रही तीखी आलोचना

फारूक ने कार्यकर्ताओं से कहा, जम्मू-कश्मीर में सीमाओं पर इतनी सेना तैनात है, जो मुझे लगता है कि किसी अन्य देश में नहीं है, लेकिन फिर भी आतंकवादी)इस तरफ घुसपैठ कर रहे हैं।

फारूक अब्दुल्ला

Farooq Abdullah: नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवाद में हैं। फारूक ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ों पर चिंता व्यक्त करते हुए भारी सैन्य तैनाती के बावजूद सीमापार से आतंकवादियों की घुसपैठ पर रविवार को सवाल उठाए। अब्दुल्ला ने चेनाब घाटी के किश्तवाड़ जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, (जम्मू-कश्मीर में सीमाओं पर इतनी सेना तैनात है, जो मुझे लगता है कि किसी अन्य देश में नहीं है, लेकिन फिर भी वे (आतंकवादी) इस तरफ घुसपैठ कर रहे हैं। वे सभी हमारे विनाश के लिए एकजुट हैं।

कहा- हमारे कर्नल, मेजर और सैनिक मर रहे हैं

फारूक ने कहा, आतंकवादी, जो लगभग 200-300 हैं, कैसे आए? वे कहां से आए हैं? कोई जिम्मेदार है। कौन मर रहा है - हमारे कर्नल, मेजर और सैनिक। यह सब कैसे हो रहा है? केंद्र सरकार पूरे देश को जवाब देना चाहिए। फारूक अब्दुल्ला का यह बयान शनिवार को 10,000 फीट की ऊंचाई पर अनंतनाग जिले के अहलान गागरमांडू वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में सेना के दो जवानों और एक नागरिक के मारे जाने के एक दिन बाद आया है।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला घाटी के दौरे पर हैं, जिसमें डोडा और रामबन जिले भी शामिल हैं। उनका यह सप्ताहभर का दौरा पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क बनाने और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मजबूत तैयारी सुनिश्चित करने के लिए है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के विभिन्न इलाकों से आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबरें आ रही हैं, जिससे लोगों में चिंता बढ़ रही है।
End Of Feed