'...तो कश्मीर की किस्मत भी गाजा-फिलिस्तीन जैसी होगी' पाक के लिए फिर जागी फारूक की हमदर्दी

Farooq Abdullah: फारूक अब्दुल्ला ने पिछले सप्ताह पुंछ में सेना पर हुए हमलों के संदर्भ में यह बात कही। इस आतंकी हमले में सेना के चार जवान शहीद और कई अन्य घायल हुए। इसके बाद तीन नागरिकों की भी मौत हुई।

Farooq Abdullah

सेना पर पिछले सप्ताह हुआ आतंकी हमला।

Farooq Abdullah: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान यदि बातचीत के जरिए अपने विवादों को खत्म नहीं करते तो कश्मीर की किस्मत भी गाजा और फिलिस्तीन जैसी होगी। फारूक पिछले सप्ताह पुंछ में सेना पर हुए हमलों के संदर्भ में यह बात कही। इस आतंकी हमले में सेना के चार जवान शहीद और कई अन्य घायल हुए। इसके बाद तीन नागरिकों की भी मौत हुई।

गाजा में बमबारी कर रहा इजरायल

उन्होंने कहा, 'यदि हमने बातचीत के जरिए इस विवाद का हल नहीं ढूंढा तो कश्मीर में भी वही हालात होंगे जैसे गाजा और फिलिस्तीन के हैं। गाजा में इजरायल बम गिरा रहा है।'

अपने पड़ोसी नहीं बदल सकते

अब्दुल्ला ने कहा कि 'पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा कि हम अपने दोस्त बदल सकते हैं लेकिन अपने पड़ोसी नहीं। यदि हम अपने पड़ोसी के साथ मित्रवत रहेंगे तो दोनों प्रगति करेंगे। पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि आज के समय में युद्ध विकल्प नहीं है। कश्मीर का विवाद बातचीत के जरिए किया जाना चाहिए।'

'बातचीत क्यों नहीं कर रहा भारत?'

अब्दुल्ला ने पूछा, 'बातचीत कहां है? नवाज शरीफ पाकिस्तान के पीएम बनने वाले है। शरीफ का कहना है कि वह भारत के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। अब भारत बातचीत के लिए तैयार नहीं हो रहा है, इसकी वजह क्या है?'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited