जब तक आप स्वीकारेंगे नहीं कि अतीत में गलतियां हुईं, तब तक तक कश्मीरी भारत का कभी हिंसा नहीं बनेंगे: फारूक अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि जब तक हम अपना दिल नहीं खोलते और यह स्वीकार नहीं करते कि अतीत में गलतियां हुई थीं... कश्मीरी कभी भी आपका (भारत) हिस्सा नहीं होंगे ।
मीडिया से बात करते हुए फारूख अब्दुल्ला
Farooq Abdullah News: अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया और जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने यह बयान कश्मीरी नागरिकों को लेकर दिया और कहा, 'जब तक हम अपना दिल नहीं खोलते और यह स्वीकार नहीं करते कि अतीत में गलतियां हुई थीं और हम भविष्य में नहीं करेंगे, तब तक कश्मीरी आपका (India) कभी हिस्सा नहीं बनेंगे।'
कश्मीरों पंडितों को लेकर कही ये बातसरकार को निशाने पर लेते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर कश्मीर में निवेश हो रहा होता तो कश्मीरी पंडित वापस क्यों नही जाते? उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन ऐसा है नहीं। उन्होंने कहा कि मुझे कश्मीरी पंडितों के राज्य से निकाले जाने के लिए जिम्मेदार बताया जाता है, लेकिन झूठ ज्यादा लंबा नहीं चलता। मुझे लगा कश्मीरी पंडितों को वापस लाया जाएगा पर वह आज तक वापस नहीं आ पाए।'
पूर्व सैन्य अफसरों ने दिया जवाबफारूक अब्दुल्ला को सेना के दो पूर्व अफसरों ने जवाब दिया है। पूर्व सेना प्रमुख वेद मलिक ने कहा, 'की गई गलतियों में से एक है।' वहीं कश्मीर में लंबे समय तक रहे चिनार कॉर्प्स के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह ढिल्लों ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सर, बिना किसी अगर, लेकिन, क्यों, मिथकों, अर्धसत्यों के बिना और इससे भी महत्वपूर्ण बात यहाँ और वहाँ कुछ विषमताओं के साथ या बगैर ...कश्मीर भारत का हिस्सा है, था और रहेगा। जय हो, जय हिंद।'
पठान का किया समर्थन
शाहरुख खान की नई फिल्म ’पठान’ में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के कपड़े पहनने को लेकर हुए विवाद पर भी फारूक अब्दुल्ला ने तीखी प्रतिक्रिया दी और फिल्म समर्थन करते हुए कहा कि क्या इसका मतलब यह है कि भगवा हिंदुओं का है और हरा मुसलमानों का? यह क्या है? गाय हिंदुओं की है और बैल मुसलमानों का?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
भारत के हल्के टैंक का ऊंचाई से गोलेबारी का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा, हासिल की बड़ी उपलब्धि
दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited