गाजा बन जाएगा कश्मीर...फारुक अब्दुल्ला ने फिर दिया बड़ा बयान, कांग्रेस की न्याय यात्रा का किया समर्थन

Farooq Abdullah: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कहा, राहुल गांधी वतन जोड़ने निकले हैं। हम उनके साथ हैं। उन्होंने कहा, हम भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा थे और भारत न्याय यात्रा का भी हिस्सा रहेंगे।

फारुक अब्दुल्ला

Farooq Abdullah: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने एक बार फिर अपने कश्मीर राग को अलापा है। फारुक अब्दुल्ला ने कहा है कि जल्द ही जम्मू-कश्मीर भी गाजा बन जाएगा। हमारे एक तरफ पाकिस्तान है और दूसरी तरफ चीन। अगर युद्ध होगा तो बम हवा में तो गिरेंगे नहीं। उन्होंने कहा, बम कश्मीर में गिरेंगे और यहां गाजा जैसे हालात पैदा हो जाएंगे।
बता दें, एक दिन पहले मंगलवार को भी फारुक अब्दुल्ला ने कहा था कि कश्मीर का हाल गाजा जैसा हो जाएगा। बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, अगर भारत जल्द पाकिस्तान से बातचीत शुरू नहीं करता तो कश्मीर के लोग प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा, एक बार अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि हम हमारे दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसियों को बदल नहीं सकते।

राहुल गांधी की न्याय यात्रा का होंगे हिस्सा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी वतन जोड़ने निकले हैं। हम उनके साथ हैं। उन्होंने कहा, हम भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा थे और भारत न्याय यात्रा का भी हिस्सा रहेंगे। बता दें, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले भारत न्याय यात्रा का ऐलान किया है। यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होगा मुंबई तक जाएगी और 20 मार्च तक चलेगी।
End Of Feed