अयोध्या के एक और 'सीताराम' बना रहे लोगों के काम, जानिए इस अनोखे बैंक की दिलचस्प बातें

भगवान राम की पवित्र भूमि पर एक अनोखा बैंक है जहां पैसा कोई मायने नहीं रखता। इसके 35,000 खाताधारकों को केवल मन की शांति, विश्वास और आध्यात्मिकता ही मिलती है।

अयोध्या का सीताराम बैंक

Shree Sitaram Bank: अयोध्या में इन दिनों रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर रामलला के दर्शन कर रहे हैं। इनकी संख्या में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है और देश के कोने-कोने से लोग नए बने राम मंदिर को देखने के लिए उमड़ रहे हैं। इस बीच यहां का पांच दशक पुराना बैंक भी चर्चा में है। हम आपको इसी बैंक की कुछ खासियतें बता रहे हैं।

भगवान राम की पवित्र भूमि पर अनोखा बैंकभगवान राम की पवित्र भूमि पर एक अनोखा बैंक है जहां पैसा कोई मायने नहीं रखता। इसके 35,000 खाताधारकों को केवल मन की शांति, विश्वास और आध्यात्मिकता ही मिलती है। नए बने राम मंदिर को देखने आने वाले भक्तों और पर्यटकों का ध्यान खींचने वाला अंतर्राष्ट्रीय श्री सीताराम बैंक इन दिनों चर्चा में है। अयोध्या के इस खास अंतर्राष्ट्रीय श्री सीताराम बैंक के बारे में 10 दिलचस्प बातें जानिए।

1. अंतर्राष्ट्रीय श्री सीताराम बैंक में जमा राशियां दरअसल पुस्तिकाएं हैं जिनके सभी पृष्ठों पर "सीताराम" लिखा हुआ है।

2. इस आध्यात्मिक बैंक की स्थापना नवंबर 1970 में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास ने की थी।

End Of Feed