Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद में थम नहीं रही हिंसा; पिता-पुत्र समेत 3 की मौत, शव पर चाकू से वार के कई निशान

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में शनिवार को पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उपद्रवियों की भीड़ ने गांव में हमला कर दिया। इस बीच, भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुवेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की मांग की है।

Murshidabad Violence

मुर्शिदाबाद हिंसा (फाइल फोटो)

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में हुई हिंसा में मुर्शिदाबाद में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उपद्रवियों की भीड़ ने गांव में हमला कर दिया। इस हमले में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हो गई। इस बीच, भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुवेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की मांग की है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंसा प्रभावित शमसेरगंज क्षेत्र में जाफराबाद स्थित एक घर में पिता और पुत्र के शव बरामद किए गए जिनके शरीर पर चाकू से वार के निशान थे। उन्होंने बताया कि दोनों अपने घर के अंदर अचेत अवस्था में जमीन पर पड़े मिले और उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। उनके परिवार ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने उनके घर में लूटपाट की और दोनों पर चाकू से प्रहार कर दिया।

ममता सरकार पर बरसी भाजपा

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल में जारी प्रदर्शनों के बीच हुई हिंसा को लेकर भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ममता बनर्जी इमामों की मेजबानी करने में जुटी हैं। पार्टी ने कहा कि ममता ने हिंदुओं के लिए एक भी शब्द नहीं कहा। बंगाल में खून बह रहा है।

यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद में जुमे की नमाज के बाद फिर भड़की हिंसा, पथराव और आगजगी; भीड़ ने रोकीं ट्रेनें

जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा

मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद एक बार फिर से हिंसा भड़क गई। उपद्रवियों ने सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। मामला उस वक्त और भी ज्यादा बिगड़ गया जब उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाकर पथराव किया। भीड़ के तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।

सीमा से सटे इलाकों में BSF तैनात

शुक्रवार की हिंसा के बाद, बांग्लादेश की सीमा से लगे जिले के कुछ इलाकों में बीएसएफ को तैनात किया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा कि हिंसा की घटनाओं में कथित संलिप्तता के सिलसिले में अब तक 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि छापेमारी जारी रहने के कारण यह संख्या और बढ़ेगी। उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाये रखने का आग्रह किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited