अंजू के पिता बोले-अच्छा है वह पाकिस्तान में मरे, फ्रेसबुक फ्रेंड के लिए पार की है सीमा
Anju Love Story : अंजू के पिता गया प्रसाद का कहना है कि उनकी बेटी बिना किसी को बताए पाकिस्तान चली गई। अच्छा रहेगा कि वह पाकिस्तान में ही मरे। गया प्रसाद की 5 बेटियां और 1 एक बेटा है। अंजू सबसे बड़ी है। अंजू की दो बेटियां और एक बेटा है। गया प्रसाद वर्मा ने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया था।
फेसबुक के जरिए हुआ नसरुल्लाह से प्यार।
Anju Love Story : सीमा हैदर जैसा मामला भारत से भी सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला एवं तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गई है। खास बात यह है कि 34 साल की अंजू की दोस्ती खैबर पख्तूनख्वा के रहने वाले 29 वर्षीय नसरुल्लाह से फेसबुक के जरिए हुई। बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे उनकी ये दोस्ती प्यार में बदल गई। सीमा हैदर जहां अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई वहीं अंजू वैध तरीके से पाकिस्तान पहुंची। अंजू के पाकिस्तान जाने पर अब उसके पिता ने प्रतिक्रिया दी है।
अंजू के पिता बोले-बिना बताए पाक गई
अंजू के पिता गया प्रसाद का कहना है कि उनकी बेटी बिना किसी को बताए पाकिस्तान चली गई। अच्छा रहेगा कि वह पाकिस्तान में ही मरे। गया प्रसाद की 5 बेटियां और 1 एक बेटा है। अंजू सबसे बड़ी है। अंजू की दो बेटियां और एक बेटा है। गया प्रसाद वर्मा ने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया था और अब उनका नाम गया प्रसाद थॉमस है। गया प्रसाद का कहना है कि उनकी बेटी अंजू बिना किसी को बताए पाकिस्तान चली गई। अच्छा रहेगा कि वह पाकिस्तान में ही मरे।
अलवर में रहती थी अंजू
उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में जन्मी अंजू राजस्थान के अलवर में रहती थी। अब वह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के अपेर डिर जिले में है। ARY न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ महीने पहले अंजू और नसरुल्लाह की दोस्ती फेसबुक पर हुई। नसरुल्लाह चिकित्सा के क्षेत्र में काम करता है।
'पाक की अगली यात्रा में शादी करेगी अंजू'
रिपोर्टों के मुताबिक नसरुल्ला के रिश्तेदारों का कहना है कि वह शादी के मकसद से पाकिस्तान नहीं आई हैं बल्कि सिर्फ खैबर के दर्शनीय स्थलों को देखने यहां आई थी। रविवार को जब इनकी लवस्टोरी पहली बार सामने आई तो खैबर के पत्रकारों को अंजू से मिलने की मंजूरी नहीं दी गई। उन्हें बताया गया कि अंजू और नसरुल्ला बाहर गए हैं। नसरुल्ला ने बाद में बीबीसी उर्दू को बताया कि वो दोनों अपने जीवन को लेकर मीडिया में प्रचार नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि वे अंजू की अगली पाकिस्तान यात्रा पर शादी करेंगे।
वैध दस्तावेजों के जरिए पाक में हुई दाखिल
दिलचस्प बात यह है कि अंजू वैध दस्तावेजों के जरिए पाकिस्तान में दाखिल हुई है। पाकिस्तान के अधिकारियों ने जांच में उसका वीजा एवं अन्य दस्तावेज सही पाए हैं। उसने पाकिस्तान जाने का कारण शादी करना बताया है। अंजू के बच्चों को अभी नहीं पता कि उनकी मां कहां है। अंजू के पति अरविंद ने बच्चों को इतना ही बताया है कि उनकी मां सहेली से मिलने गई और तीन-चार दिन में वापस आ जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Maharashtra New CM: जनता के मन में जो शंकाएं थीं, उनको एकनाथ शिंदे ने दूर कर दिया बोले फडणनवीस
Americans Hostage: चीन में लंबे समय से बंधक बनाए गए तीन अमेरिकियों को अब रिहा किया गया
Jammu News: जम्मू में आतंक के खिलाफ कार्रवाई, दबोचे गए LeT और JeM आतंकी संगठनों के OGWs
Kuno Cheetah Death: कूनो से आई बुरी खबर! चीता निर्वा के दो शावकों के क्षत-विक्षत हालत में मिले मृत
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: 'पराली से जैव ईंधन बनाने के लिए चल रही हैं 400 परियोजनाएं', बोले नितिन गडकरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited