अंजू के पिता बोले-अच्छा है वह पाकिस्तान में मरे, फ्रेसबुक फ्रेंड के लिए पार की है सीमा

Anju Love Story : अंजू के पिता गया प्रसाद का कहना है कि उनकी बेटी बिना किसी को बताए पाकिस्तान चली गई। अच्छा रहेगा कि वह पाकिस्तान में ही मरे। गया प्रसाद की 5 बेटियां और 1 एक बेटा है। अंजू सबसे बड़ी है। अंजू की दो बेटियां और एक बेटा है। गया प्रसाद वर्मा ने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया था।

फेसबुक के जरिए हुआ नसरुल्लाह से प्यार।

Anju Love Story : सीमा हैदर जैसा मामला भारत से भी सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला एवं तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गई है। खास बात यह है कि 34 साल की अंजू की दोस्ती खैबर पख्तूनख्वा के रहने वाले 29 वर्षीय नसरुल्लाह से फेसबुक के जरिए हुई। बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे उनकी ये दोस्ती प्यार में बदल गई। सीमा हैदर जहां अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई वहीं अंजू वैध तरीके से पाकिस्तान पहुंची। अंजू के पाकिस्तान जाने पर अब उसके पिता ने प्रतिक्रिया दी है।

अंजू के पिता बोले-बिना बताए पाक गई

अंजू के पिता गया प्रसाद का कहना है कि उनकी बेटी बिना किसी को बताए पाकिस्तान चली गई। अच्छा रहेगा कि वह पाकिस्तान में ही मरे। गया प्रसाद की 5 बेटियां और 1 एक बेटा है। अंजू सबसे बड़ी है। अंजू की दो बेटियां और एक बेटा है। गया प्रसाद वर्मा ने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया था और अब उनका नाम गया प्रसाद थॉमस है। गया प्रसाद का कहना है कि उनकी बेटी अंजू बिना किसी को बताए पाकिस्तान चली गई। अच्छा रहेगा कि वह पाकिस्तान में ही मरे।

अलवर में रहती थी अंजू

उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव में जन्मी अंजू राजस्थान के अलवर में रहती थी। अब वह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के अपेर डिर जिले में है। ARY न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ महीने पहले अंजू और नसरुल्लाह की दोस्ती फेसबुक पर हुई। नसरुल्लाह चिकित्सा के क्षेत्र में काम करता है।

End Of Feed