अनमोल बिश्नोई को भारत लाने की तैयारी, FBI ने भारतीय सुरक्षा अधिकारियों से की मुलाकात, अमेरिका में किया गया है गिरफ्तार

Anmol Bishnoi: अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण को लेकर एफबीआई और भारतीय सुरक्षा अधिकारियों के बीच 45 मिनट तक बैठक चली। इसमें उसके खिलाफ मामलों और सबूतों पर चर्चा की गई। इस दौरान बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी में अनमोल की कथित संलिप्पता पर भी चर्चा की गई।

अमेरिका में हिरासत में लिया गया अनमोल बिश्नोई।

Anmol Bishnoi: जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को भारत लाने की तैयारी है। उसे पिछले सप्ताह अमेरिका के इमीग्रेशन डिपार्टमेंट द्वारा कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया था। इंडियन एक्सप्रेस की सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट के मुताबिक, एफबीआई नई दिल्ली कार्यालय के अधिकारियों ने भारतीय सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात की है। इस दौरान अनमोल बिश्नोई के भारत को प्रत्यर्पण की संभावना पर चर्चा की गई।

बता दें, अनमोल बिश्नोई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी के मामले में वांछित है। एनआईए और मुंबई पुलिस लंबे समय से अनमोल बिश्नोई की तलाश कर रही हैं। एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम भी रखा है।

45 मिनट तक चली एफबीआई और भारतीय अधिकारियों के बीच बैठक

इंडियन एक्सप्रेस के सूत्रों के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण को लेकर एफबीआई और भारतीय सुरक्षा अधिकारियों के बीच 45 मिनट तक बैठक चली। इसमें उसके खिलाफ मामलों और सबूतों पर चर्चा की गई। इस दौरान बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी में अनमोल की कथित संलिप्पता पर भी चर्चा की गई। सूत्रों ने यह भी बताया कि अमेरिकी इमीग्रेशन डिपोर्टमेंट ने पाया कि अनमोल के यात्रा दस्तावेजों में से एक जाली था। अनमोल 15 मई, 2022 को भानु नाम के व्यक्ति के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर अमेरिका भाग गया था, लेकिन उसका पर्दाफाश तब हुआ जब अमेरिकी इमीग्रेशन डिपोर्टमेंट ने पाया कि उसके यात्रा दस्तावेजों से जुड़े एक कंपनी के संदर्भ पत्र में से एक जाली था।

End Of Feed