PFI पर 'बैन' के बाद बवाल का डर, जुमे की नमाज को लेकर कई राज्यों की पुलिस अलर्ट पर

PFI Ban News: जुमे की नमाज को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। यूपी में संवेदनशील जगहों पर खास निगरानी रखी जा रही है और पुलिस अफसरों को पेट्रोलिंग के निर्देश दिए हैं। वहीं राजस्थान में अतिरिक्त फोर्स लगाने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली, झारखंड में भी सावधानी बरती जा रही है।

मुख्य बातें
  • जुमे की नमाज को लेकर कई राज्यों में अलर्ट
  • PFI पर बैन के बाद पहला जुमा यूपी में पुलिस का सभी जिलों में अलर्ट
  • राजस्थान में उपद्रव का अलर्ट जारी किया गया, राजस्थान में अतिरिक्त फोर्स लगाने के निर्देश

PFI पर बैन के बाद आज पहला जुमा है। लिहाजा देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। नमाज (Namaz) के बाद किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसे लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)और राजस्थान (Rajasthan) में पुलिस अलर्ट पर है। यूपी के सभी जिलों में पुलिस को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। जबकि राजस्थान में उपद्रव होने की आशंका के बाद सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने को कहा गया है। PFI पर लगे बैन (Ban on PFI) के बाद दिल्ली और झारखंड में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।

पुलिस का फ्लैग मार्च PFI पर बैन लगाने के बाद आज पहला जुमा है, लिहाजा सुरक्षा एजेंसिया पूरी तरह अलर्ट पर हैं। उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। यूपी पुलिस की ओर से अपने अफसरों को संवेदनशील स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने, मस्जिदों के आसपास चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जुमे की नमाज के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों की निगरानी के लिए खुफिया टीमें लगाने को कहा गया है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील जगहों पर चेकिंग कराने के भी दिए निर्देश दिए गए हैं।

End Of Feed