गांधी परिवार पर PM नरेंद्र मोदी का प्रहारः भरे सदन में पूछा- क्यों नहीं लगाते नेहरू सरनेम, किस बात का है डर और शर्म?

Narendra Modi slams Gandhi Family: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अडानी समूह से जुड़े मसले पर विपक्षी दलों के आरोपों के बीच कहा कि उनके ऊपर जितना कीचड़ उछाला जाएगा, कमल उतना ही खिलेगा।

Narendra Modi slams Gandhi Family: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के पूर्व चीफ राहुल गांधी पर सीधा प्रहार किया है। उन्होंने वायनाड से कांग्रेस सांसद को नेहरू सरनेम न इस्तेमाल करने के लिए घेरा है। संसद के उच्च सदन राज्य सभा में गुरुवार (नौ फरवरी, 2023) को उन्होंने कहा, "कुछ लोगों को सरकारी योजनाओं के नाम और नामों में संस्कृत शब्दों से समस्या थी। मैंने एक रिपोर्ट में पढ़ा कि गांधी-नेहरू परिवार के नाम पर 600 सरकारी योजनाएं हैं...मुझे समझ नहीं आता कि उनकी पीढ़ी के लोग अपने सरनेम (उप-नाम) में नेहरू क्यों नहीं लगाते हैं...आखिरकार उन्हें किस बात का डर और शर्म है?"

अडानी के मसले पर क्या बोले मोदी?यही नहीं, पीएम ने अडानी ग्रुप से जुड़े मसले पर विपक्ष के आरोपों पर भी जवाब दिया। कहा कि उनके ऊपर जितना कीचड़ उछाला जाएगा, कमल (‘‘कमल’’ केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी का चुनाव चिह्न है) उतना ही खिलेगा। नारेबाजी के बीच मोदी बोले, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने महत्वपूर्ण सदन में कुछ लोगों का व्यवहार, कुछ लोगों की वाणी न सिर्फ सदन को बल्कि देश को निराश करने वाली रही है।’’

बकौल मोदी, ‘‘हो सकता है कि उनका (कांग्रेस) इरादा नेक होगा, लेकिन उन्होंने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए हैं। जब वह गड्ढे खोद रहे थे... छह-छह दशक बर्बाद कर दिए थे उस समय दुनिया के छोटे-छोटे देश भी सफलता के शिखरों को छू रहे थे... आगे बढ़ रहे थे।’’ दरअसल, पीएम मोदी के भाषण के बीच विपक्षी सदस्य अडानी ग्रुप से जुड़े केस की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाने की मांग पर अड़े थे और जोर-जोर से नारेबाजी कर रहे थे। (पीटीआई इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited