ऐसी है अमृत भारत ट्रेन, बिहार से अयोध्या वाया दिल्ली पहुंचेगी, नए साल पर PM देंगे सौगात

Amrit Bharat train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के पहले एक साथ दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को देश को समर्पित करेंगे। पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन यूपी के अयोध्या से बिहार के दरभंगा तक और दूसरी बेंगलुरु से मालदा के बीच चलेगी।

Amrit Bharat train: अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम के इस नए घर का दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। इसके बाद देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचना शुरू होंगे। राम भक्तों एवं श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचाने के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। अयोध्या के लिए रेलवे 1000 विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है। अयोध्या को साधारण ट्रेनों के अलावा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से भई जोड़ा गया है। अयोध्या के लिए एक खास ट्रेन भी चलने जा रही है। इसे वंदे भारत की तर्ज पर तैयार किया गया है। इस ट्रेन का नाम 'अमृत भारत' है जो कि बिहार से अयोध्या होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।

30 दिसंबर को पीएम अयोध्या में दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के पहले एक साथ दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को देश को समर्पित करेंगे। पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन यूपी के अयोध्या से बिहार के दरभंगा तक और दूसरी बेंगलुरु से मालदा के बीच चलेगी। पीएम मोदी 5 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

  • एक घंटे में 130 किलोमीटर की रफ्तार
  • ट्रेन में 22 कोच, 12 स्लीपर, 8 जनरल
  • 1800 यात्रियों की क्षमता
  • ट्रेन में वंदे भारत जैसी सुविधाएं
  • ट्रेन का रंग-काला और केसरिया
  • सीट का कलर अन्य ट्रेनों से अलग है
  • नए स्विच, डिस्पले और सीसीटीवी कैमरे लगे हैं
अयोध्या में एयरपोर्ट का उद्घाटन, रोड शो भी

जाहिर है कि एक सामान्य ट्रेन में यात्रियों के लिए खास सुविधाएं दी गई हैं। यात्री इस ट्रेन का यात्रा कर अच्छा महसूस करेंगे। अब सभी को इंतजार है इस ट्रेन के चलने का। पीएम मोदी का अयोध्या में 30 दिसंबर का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है। पीएम यहां पहुंचने पर सबसे पहले अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह रोड शो करते हुए सड़क मार्ग से अयोध्या रेलवे स्टेशन जाएंगे और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited