Uttar Pradesh: जिम, सैलून और दर्जी की दुकानों पर अनिवार्य होगी महिलाओं की नियुक्ति! महिला आयोग ने रखा प्रस्ताव

Uttar Pradesh Women Commission: उत्तर प्रदेश महिला आयोग के प्रस्ताव के मुताबिक, टेलर्स की दुकानों पर सिलाई के लिये महिलाओं के कपड़ों के नाप लेने का काम सिर्फ महिला दर्जी ही करेंगी तथा महिलाओं के तमाम जिम और योग केन्द्रों में महिला प्रशिक्षकों की तैनाती अनिवार्य होगी।

जिम, सैलून और दर्जी की दुकानों पर अनिवार्य होगी महिलाओं की नियुक्ति

Uttar Pradesh Women Commission: उत्तर प्रदेश महिला आयोग की ओर से एक प्रस्ताव रखा गया है। इसके मुताबिक, टेलर्स की दुकानों पर सिलाई के लिये महिलाओं के कपड़ों के नाप लेने का काम सिर्फ महिला दर्जी ही करेंगी तथा महिलाओं के तमाम जिम और योग केन्द्रों में महिला प्रशिक्षकों की तैनाती अनिवार्य होगी। आयोग की 28 अक्टूबर को लखनऊ में हुई एक बैठक में महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के संरक्षण से जुड़े कई निर्णय लिये गये। उन्हीं निर्णयों में उपरोक्त प्रस्ताव भी शामिल हैं।

आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने बताया कि आयोग की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया है कि महिलाओं के कपड़ों का नाप सिर्फ महिला दर्जी ही लें और जिस जगह नाप लिया जा रहा हो वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने रखा था जिसका बैठक में मौजूद सदस्यों ने समर्थन किया।

महिलाओं को 'बैड टच' से बचाने के लिए लाया गया प्रस्ताव

महिला आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने बताया कि हमारा मानना है कि इस तरह के पेशे में पुरुष भी शामिल हैं और नाप लेने के दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की जाती है। पुरुष उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश करते हैं। कुछ पुरुषों की मंशा भी अच्छी नहीं होती। हालांकि ऐसा नहीं है कि सभी पुरुषों की मंशा खराब होती है। इसलिए महिलाओं को ही महिलाओं का नाप लेना चाहिए। उन्होंने कहा, अभी यह प्रस्ताव है और हमने कहा है कि ऐसा होना चाहिए। इसके बाद हम राज्य सरकार से इस संबंध में कानून बनाने का अनुरोध करेंगे।

End Of Feed