Bageshwar Dham के दरबार में पहुंचीं महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर, बोली- ये चमत्कार है, बाबा पर है पूरा भरोसा

​बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री की चर्चा देश में सोशल मीडिया से लेकर गली-मोहल्ले में हो रही है। एक ओर बाबा के लाखों भक्त हैं जो उनके पास सिद्ध शक्तियों के होने का दावा करते हैं। बाबा के उपायों से अपनी समस्या दूर होने की बात करते हैं। तो दूसरी ओर वो लोग हैं जो बाबा पर चमत्कार के नाम पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं।

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham)सरकार यानी धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) जो मशहूर हैं अपने कथित चमत्कारों के लिए। कहते हैं धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में आने वाले अनजान शख्स की भी पूरी जानकारी उनके पास होती है.. एक पर्चे पर उसका नाम पता सब लिख देते हैं। अपनी समस्या लेकर आने वालों की पूरी कुंडली निकाल देते हैं। समस्या की जड़ बता देते हैं। मगर, अपनी दिव्य शक्ति से लोगों के दुख दूर करने का दावा करने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री अब सवालों से घिर गए हैं। उनपर अंधविश्वास को बढ़ावा देने और अपनी कथित दिव्य शक्ति के बूते लोगों को बेवकूफ बनाने के आरोप लग रहे हैं। बागेश्वर सरकार यानी धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार का सच क्या है ?

एएसआई ने कहा- बाबा पर है भरोसाबागेश्वर धाम वाले बाबा के दरबार में अपनी समस्या लेकर पहुंचीं बिलासपुर की ASI महिला अफसर ने Times Now Navbharat से कहा, 'मुझे बाबा पर पूरा विश्वास है वो समस्या ठीक कर देंगे। एक रिपोर्टर ने रेंडमली महिला का चुनाव किया और बाबा के पास भेज दिया। इसके बाद जो हुआ वह आप यहां महिला के जुबानी खुद सुन सकते हैं। महिला कोई और नहीं बल्कि एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक यानि ASI निकली। उन्होंने बताया कि बागेश्वर महाराज ने उसे जो बताया वो सब सच है और ये सच उसने किसी को नहीं बताया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited