Stork Died: नहीं बचाई जा सकी सारस की जान, इलाज के दौरान मौत, जानें क्या हुआ था-video

Bareilly Stork Died: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मादा सारस की इलाज के दौरान मौत हो गई, ये सारस एक ट्रेन से टकराकर घायल हो गई थी, जिसका इलाज किया गया मगर उसे बचाया ना जा सका।

बरेली में एक मादा सारस की इलाज के दौरान मौत हो गई

Female Stork Died in Bareilly: सारस पक्षी ( Stork) की बीते कुछ दिनों से बेहद चर्चा है गौर हो कि अमेठी के रहने वाले एक शख्स आरिफ की सारस के साथ बेइंतहा दोस्ती (arif and stork friendship) के तमाम चर्चे सामने आए थे, मगर बाद में दोनों को अलग कर दिया गया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी वहीं अब सारस से जुड़ा एक मामला यूपी के बरेली से सामने आया है।

संबंधित खबरें

एक अन्य सारस को लेकर एक दुखद खबर आई है, सोशल मीडिया पर बरेली रेलवे स्टेशन पर एक सारस के घायल होने का वीडियो वायरल हो रहा था इस मामले में अपडेट ये है कि उस घायल सारस ने दम तोड़ दिया है।

संबंधित खबरें

घायल सारस की फोटो सोशल मीडिया पर हुई थी वायरल

संबंधित खबरें
End Of Feed