Stork Died: नहीं बचाई जा सकी सारस की जान, इलाज के दौरान मौत, जानें क्या हुआ था-video
Bareilly Stork Died: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मादा सारस की इलाज के दौरान मौत हो गई, ये सारस एक ट्रेन से टकराकर घायल हो गई थी, जिसका इलाज किया गया मगर उसे बचाया ना जा सका।
बरेली में एक मादा सारस की इलाज के दौरान मौत हो गई
Female Stork Died in Bareilly: सारस पक्षी ( Stork) की बीते कुछ दिनों से बेहद चर्चा है गौर हो कि अमेठी के रहने वाले एक शख्स आरिफ की सारस के साथ बेइंतहा दोस्ती (arif and stork friendship) के तमाम चर्चे सामने आए थे, मगर बाद में दोनों को अलग कर दिया गया था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी वहीं अब सारस से जुड़ा एक मामला यूपी के बरेली से सामने आया है।
एक अन्य सारस को लेकर एक दुखद खबर आई है, सोशल मीडिया पर बरेली रेलवे स्टेशन पर एक सारस के घायल होने का वीडियो वायरल हो रहा था इस मामले में अपडेट ये है कि उस घायल सारस ने दम तोड़ दिया है।
घायल सारस की फोटो सोशल मीडिया पर हुई थी वायरल
सारस के घायल होने का मामला यह मामला गुरुवार का बताया जा रहा है जब बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्रियों ने सारस को घायल (injured Stork) देखा था वहां से गुजर रहे एक यात्री ने उसका फोटो खींचकर टि्वटर पर पोस्ट कर बरेली के अधिकारियों को इस बारे में बताया था, जिसके बाद जंक्शन जीआरपी थाना के इंस्पेक्टर ने वहां पहुंचकर वहां वन विभाग की टीम को बुलाया और बाद में सारस को बरेली के इज्जतनगर स्थित भारतीय पशु चिकित्सा एंव अनुसंधान (IVRI) भेजा था।
उसके शरीर के अंदरूनी हिस्से में काफी ब्लीडिंग हो गई थी
बाद में इलाज के दौरान उस मादा सारस की मौत हो गई, पोस्टमार्टम में साफ हुआ कि मादा सारस को गहरी चोट लगने से उसके शरीर के अंदरूनी हिस्से में काफी ब्लीडिंग हो गई थी जिससे उसकी मृत्यु हो गई वहीं रिपोर्ट के मुताबिक उसका दाया पैर टूट गया था वहीं पंजों में भी काफी चोट आई थी, माना जा रहा है कि ये मादा सारस किसी ट्रेन से टकरा गई थी, सारस की मौत पर लोगों ने अफसोस जताया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited