कम लोगों को पता है CJI चंद्रचूड़ के बारे में ये बात, जो भी सुनता है करता है तारीफ
CJI DY Chandrachud news: जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता वाईवाई चंद्रचूड़ भी सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश रह चुके हैं। शीर्ष अदालत के इस सर्वोच्च पद पर पहुंचने का रिकॉर्ड इन दोनों के नाम है। जस्टिस चंद्रचूड़ मूल अधिकारों, निजता, जेंडर, महिलाओं के अधिकार, एलजीबीटीक्यू सहित कई अहम मामलों में निर्णायक एवं ऐतिहासिक फैसले सुना चुके हैं।
जस्टिस रहते हुए कई अहम फैसले दे चुके हैं डीवाई चंद्रचूड़।
- सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस के रूप में कई मामलों में अहम फैसला सुना चुके हैं डीवाई चंद्रचूड़
- शीर्ष अदालत में आने से पहले चंद्रचूड़ इहालाबाद एवं बॉम्बे हाई कोर्ट में अपनी सेवा दे चुके हैं
- दिल्ली के स्टीफन कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए ऑनर्स एवं अमेरिका से एलएलएम की पढ़ाई की है
CJI DY Chandrachud : जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के 50वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। करीब छह वर्षों तक शीर्ष अदालत में जस्टिस के रूप में अपनी सेवा दे चुके न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने नागरिकों के जीवन में बदलाव लाने वाले कई क्रांतिकारी फैसले दिए हैं। अगले दो वर्षों तक वह सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश बने रहेंगे। इस दौरान उनके समक्ष कई अहम मामले सुनवाई के लिए आएंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ के जीवन से कई खासियतें जुड़ी हैं। वह कानूनविद, तेजतर्रार न्यायाधीश होने के साथ-साथ मानवीय संवेदनाओं एवं इंसानियत को सम्मान देने वाले व्यक्ति भी हैं। यह बात कम लोगों को पता है कि उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया है।
दो बेटियों को गोद लिया है
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इलाहाबाद हाईकोर्ट में 2013 से लेकर 2016 तक काम कर चुके जस्टिस अमर सारण (रिटायर्ड) ने बातचीत में कहा, 'बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि जस्टिस चंद्रचूड़ ने दो बेटियों को गोद लिया है (अपने दो बच्चों के अलावा) क्योंकि दोनों की माएं बहुत गरीब हैं। एक अच्छे जज और के अलावा वो बहुत अच्छे इंसान हैं।' मामलों पर अपनी बेबाक राय देने के लिए मशहूर जस्टिस चंद्रचूड़ इस बात की परवाह नहीं करते कि लोग उनके बारे में क्या कहेंगे।
जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता भी रह चुके हैं CJI
जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता वाईवाई चंद्रचूड़ भी सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश रह चुके हैं। शीर्ष अदालत के इस सर्वोच्च पद पर पहुंचने का रिकॉर्ड इन दोनों के नाम है। जस्टिस चंद्रचूड़ मूल अधिकारों, निजता, जेंडर, महिलाओं के अधिकार, एलजीबीटीक्यू सहित कई अहम मामलों में निर्णायक एवं ऐतिहासिक फैसले सुना चुके हैं।
हॉवर्ड विवि से की LLM एवं डॉक्टरेट की पढ़ाई
11 नवंबर 1959 को जन्में जस्टिस चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट में जज बनने से पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश थे। इसके पहले वह बॉम्बे हाई कोर्ट में जज थे। सुप्रीम कोर्ट में वह अयोध्या जमीन विवाद से जुड़े मामलों में भी ऐतिहासिक फैसला दे चुके हैं। गत अक्टूबर महीने में प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित ने सीजेआई पद के लिए जस्टिस चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश सरकार को भेजी। जस्टिस चंद्रचूड़ ने नई दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए ऑनर्स की डिग्री ली है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के ही कैंपस लॉ सेंटर से इन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की। इसके बाद एलएलएम एवं डॉक्टरेट की पढ़ाई के लिए अमेरिका के हॉवर्ड विश्वविद्यालय चले गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited