'पनौती' पर खत्म नहीं हो रही सियासी दलों की रार, कांग्रेस और भाजपा में नए सिरे से छिड़ी वॉर
कांग्रेस ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडल के जरिए एक पोस्टर पोस्ट किया जिस पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर है और ‘पनौती-ए-आजम’ लिखा हुआ है।
कांग्रेस की पनौती पॉलिटिक्स
BJP vs Congress: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को पनौती कहे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पीएम मोदी के लिए पनौती शब्द का इस्तेमाल किए जाने को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच नए सिरे से जंग छिड़ गई है। शु्क्रवार को दोनों दलों के बीच उस वक्त तीखे आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले जब कांग्रेस ने ‘पनौती-ए-आजम’ शीर्षक से एक पोस्टर सोशल मीडिया में पोस्ट किया। वहीं, भाजपा ने इस पर यह कह कर पलटवार किया कि देश के लिए असली पनौती गांधी परिवार है।
कांग्रेस ने जारी किया ‘पनौती-ए-आजम’
कांग्रेस ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडल के जरिए एक पोस्टर पोस्ट किया जिस पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर है और ‘पनौती-ए-आजम’ लिखा हुआ है। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक पोस्टर जारी किया जिस पर गांधी परिवार के सदस्यों की तस्वीरें हैं। उन्होंने कहा, भारत की असली पनौती...पी- परिवारवाद, ए- आतंकवाद, एन- नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद), ए- ऐब्सल्यूट करप्शन, यू- अंडरपरफॉर्मिंग इकॉनमी, टी- तुष्टीकरण, आई- इग्नोरिंग नेशन इंट्रेस्ट फॉर वोटबैंक है।
राहुल को चुनाव आयोग का नोटिस
राहुल गांधी ने रविवार को अहमदाबाद में विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद राजस्थान में एक चुनावी भाषण में मोदी के खिलाफ पनौती शब्द का इस्तेमाल किया था। आम तौर पर पनौती शब्द ऐसे व्यक्ति को संदर्भित करता है जो दुर्भाग्य लेकर आता है, अपशगुन करता है। राहुल गांधी की इस टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया था। आयोग ने इसके बाद गुरुवार को राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited