Tejas Mark2: रक्षा क्षेत्र में भारत को मिली एक और बड़ी सफलता, देश में ही बनेंगे तेजस-मार्क 2 के इंजन

Tejas Mark2: भारतीय सेना के पास एलसीए तेजस का एडवांस्ड वर्जन मार्क-1 ए विमान पहले से ही है। एयर फोर्स के पास उपलब्ध यह विमान एक फाइटर जेट है जो 2205 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा में उड़ता है।

भारत में ही बनेगा तेजस मार्क 2 का इंजन

Tejas Mark2: भारत को रक्षा क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस मार्क 2 का इंजन अब देश में ही बनेगा, जिससे भारत को बड़ा फायदा होगा। भारत की एचएएल और अमेरिका की जीई भारत में संयुक्त रूप से इन इंजनों का उत्पादन करेंगे। एक साल में इस फाइटर जेट का प्रोटोटाइप तैयार होगा। वहीं चार साल बाद इसे भारतीय वायुसेना में शामिल किया जा सकत है।

डीआरडीओ ने दी जानकारी

डीआरडीओ प्रमुख डॉ. समीर वी कामत ने शनिवार को कहा कि भारत के रक्षा क्षेत्र को महत्वपूर्ण बढ़ावा देने के लिए एलसीए मार्क 2 और स्वदेशी एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) के पहले दो स्क्वाड्रन के इंजनों का घरेलू स्तर पर उत्पादन किया जाएगा। डीआरडीओ प्रमुख डॉ. समीर वी ने कहा- "एलसीए मार्क 2 के इंजन और स्वदेशी एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के पहले दो स्क्वाड्रन का उत्पादन अमेरिकी जीई और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा देश के भीतर एक साथ किया जाएगा। सभी मंजूरी अमेरिका से मिल चुकी है।"

End Of Feed