IPS अधिकारी समेत 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR,यूपी के गाजीपुर का मामला

FIR against 18 Policemen: बर्खास्त हेड कांस्टेबल अनिल सिंह का आरोप था कि चंदौली के पुलिस अधीक्षक समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और चंदौली कोतवाली के अन्य पुलिसकर्मी हर महीने जनता से 12.5 लाख रुपये की उगाही कर रहे हैं और वे यह रकम आपस में बांटते हैं। इस दावे की जांच पुलिस उपमहानिरीक्षक (सतर्कता) लव कुमार द्वारा की गई जिसमें आरोप सही पाए गए।

प्रतीकात्मक फोटो

FIR against 18 Policemen: यूपी के गाजीपुर जिले की एक अदालत के एक आदेश पर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के एक अधिकारी और चार पुलिस निरीक्षकों समेत 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह मामला बर्खास्त हेड कांस्टेबल अनिल सिंह के अपहरण से जुड़ा है जिसने कथित तौर पर चंदौली पुलिस विभाग के भीतर भ्रष्टाचार उजागर किया था।यह प्राथमिकी बुधवार को यहां स्थित नंदगंज थाने में दर्ज की गई जिसकी प्रति ‘पीटीआई-भाषा’ के पास है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, वाराणसी के भुल्लनपुर की शिव शंकर कॉलोनी में रहने वाले बर्खास्त हेड कांस्टेबल अनिल सिंह ने 2022 में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 156(3) के तहत एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी।

इस खुलासे से क्रोधित चंदौली के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने 28 फरवरी 2021 को अनिल सिंह को बर्खास्त कर लिया। सिंह ने यह भी दावा किया कि भ्रष्टाचार उजागर करने वाले कई लोगों की हत्या कर दी गई है।

End Of Feed